चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक्मे सोलर का कुल राजस्व 72 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 340 करोड़ रुपये था। इस शेयर की कीमत 270.25 रुपये पर थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेर 3.43% गिरकर बंद हुआ।
नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया। उच्च राजस्व और बेहतर परिचालन क्षमता के कारण लाभ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में एक करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक्मे सोलर का कुल राजस्व 72 प्रतिशत बढ़कर 584 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 340 करोड़ रुपये था।
क्या कहा अधिकारी ने
एक्मे सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘हमें मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और सार्थक परिचालन प्रगति के साथ एक और मजबूत तिमाही की रिपोर्ट करते हुए गर्व हो रहा है। हमें अपनी दीर्घकालिक विकास यात्रा पर पूरा यकीन है और हम सभी संबंधित पक्षों को को स्थायी मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” कंपनी ने जून तिमाही में 350 मेगावाट की परियोजनाएं शुरू कीं। इसकी परिचालन क्षमता 2,890 मेगावाट है, जो वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही से 115.7 प्रतिशत अधिक है।
शेयर का हाल
एक्मे सोलर होल्डिंग शेयर की बात करें तो शुक्रवार को बुरी तरह ढह गया। इस शेयर की कीमत 270.25 रुपये पर थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेर 3.43% गिरकर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई क्रमश: 167.55 और 304.15 रुपये है। यह दोनों ही भाव इसी साल था।
हाल ही में मिला है प्रोजेक्ट
हाल ही में एक्मे सोलर होल्डिंग्स को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 275 मेगावाट / 550 मेगावाट घंटे की दो बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं 24 जून, 2025 को आयोजित नीलामी के माध्यम से 50 मेगावाट / 100 मेगावाट घंटे के लिए 2,10,000 रुपये/मेगावाट/माह और 225 मेगावाट/450 मेगावाट घंटे के लिए 2,22,000 रुपये/मेगावाट/माह की दर पर हासिल की गई हैं। ये परियोजनाएं भारत सरकार की व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) योजना के अंतर्गत आती हैं।