होम बिज़नेस Navratna Company Bharat Electronics bagged 1640 crore rupee order from Defence Ministry stocks rallied 1060 Percent नवरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1060% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर, Business Hindi News

Navratna Company Bharat Electronics bagged 1640 crore rupee order from Defence Ministry stocks rallied 1060 Percent नवरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1060% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर, Business Hindi News

द्वारा

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को रक्षा मंत्रालय से 1640 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार की सप्लाई करेगी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 July 2025 04:44 PM

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 1640 करोड़ रुपये का है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इस ऑर्डर में भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (Atulya) की सप्लाई करेगी। स्वदेशी रडार को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डिजाइन किया है और इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने मैन्युफैक्चर किया है। यह रडार हर तरह के मौसम में दिन और रात दोनों ही समय हवाई खतरों से प्रभावी सुरक्षा उपलब्ध कराते हैं।

इंडियन आर्मी के किस काम आएंगे यह रडार
भारतीय सेना इन एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार्स का इस्तेमाल सर्वेलन्स, एक्विजिशन, एयर टारगेट्स को ट्रैक करने और प्रभावी न्यूट्रलाइजेशन के लिए एयर डिफेंस गन के कंट्रोल में करेगी। इन रडार में इनबिल्ट ईसीएम कैपेबिलिटीज है। कंपनी का कहना है कि डिजाइन के हिसाब से सिस्टम मॉड्यूलर है, इसे तैनात, ऑपरेट और मेंटेन करने बहुत आसान है। 30 जून 2025 के पिछले डिसक्लोजर के बाद से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 24 जुलाई को 563 करोड़ रुपये का एडिशनल ऑर्डर मिला है। इस नए ऑर्डर में कंपनी को क्रिटिकल डिफेंस इक्विपमेंट और सिस्टम्स की सप्लाई करनी है।

ये भी पढ़ें:इस स्मॉलकैप पर LIC और SBI लाइफ का दांव, अब इस फंड ने खरीदे 7470000 शेयर

1060% उछल गए हैं नवरत्न कंपनी के शेयर
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पिछले पांच साल में 1060 पर्सेंट चढ़ गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 24 जुलाई 2020 को 34.07 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2025 को 395.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 549 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। तीन साल में नवरत्न कंपनी के शेयर 344 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 216 पर्सेंट की तेजी आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 435.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 240.15 रुपये है।

( Image Credit- BEL Website)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया