इधर मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों अति भारी बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 26 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी।
इन इलाकों में जारी हुआ येलो-ऑरेंज अलर्ट
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, कोरिया जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 KM प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में सुबह से अच्छी बारिश हो रही है। बारिश और ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट का दौर जारी है।
भारी से अति भारी बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब की स्थिति बनी है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटे में इसके अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिले होने की संभावना है।
बस्तर व सरगुजा संभाग में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे ज्यादा 152 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। वहीं सूरजपुर में 120.4. रायगढ़ में 148.8 मिमी, कोरबा में 144.5 मिमी, कोरिया में 82.3 मिमी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 73.4 मिमी, जशपुर में 52 मिमी, सरगुजा में 47.7 मिमी, कबीरधाम में 66.3 मिमी, मुंगेली में 48.5 मिमी, बिलासपुर में 63.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 97.2 मिमी, सक्ती में 103 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 90 मिमी, बेमेतरा में 30 मिमी, बलादौबाजार-भाटापारा में 68 मिमी, महासमुंद में 49.1 मिमी, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 19.9 मिमी, बालोद में 19.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 30 मिमी, कांकेर में 41.4 मिमी, कोंडागांव में 50.9 मिमी, नारायणपुर में 90.2 मिमी, बस्तर में 87.3 मिमी, बीजापुर में 125.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 131.2 मिमी और सुकमा में 145.5 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है।