जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन आसीन होगा? इस बीच कांग्रेस पार्टी से एक भाजपा नेता के नाम का प्रस्ताव आया है।
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर कौन आसीन होगा? इस बीच कांग्रेस पार्टी से एक भाजपा नेता के नाम का प्रस्ताव आया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर यह प्रस्ताव भेजा है। बैज ने मांग की है इस बार यह पद छत्तीसगढ़ से किसी नेता को मिलना चाहिए। उन्होंने पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम भी सुझाया है।
दीपक बैज ने शुक्रवार को पीएम मोदी ने नाम लिखे लेटर में दलील दी है कि भाजपा को सत्ता दिलाने में छत्तीसगढ़ ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है, लेकिन राज्य को अभी तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ के किसी नेता को उपराष्ट्रपति का पद दिया जाए जो जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से अभी खाली है।
बैज ने लेटर में कहा कि 2014 में भाजपा को छत्तीसगढ़ में 11 में से 10, 2019 में 9 और 2024 में 10 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी के लिए यह पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला।’ बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो उपराष्ट्रपति बनने में सक्षम हैं।
बैज ने एक नाम सुझाते हुए कहा, ‘पूर्व राज्यपाल माननीय रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं जो 7 बार के सांसद और झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।’ बैज ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में अपने लेटर की पुष्टि करते हुए कहा कि बैस के अलावा रमन सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी हैं, जिन्हें यह पद दिया जा सकता है।
बैज ने यह भी कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की ओर से किसी उम्मीदवार को उतारा जाता है तो वह विपक्षी गठबंधन से भी छत्तीसगढ़ से किसी नेता को उम्मीदवार बनाने की मांग करेंगे। जगदीप धनघड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सोमवार रात इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में पूरा होने वाला था।