होम विदेश हमारा बीफ दुनिया में सबसे अच्छा…अमेरिका ने धमकाया, ऑस्ट्रेलिया को झुकना पड़ा

हमारा बीफ दुनिया में सबसे अच्छा…अमेरिका ने धमकाया, ऑस्ट्रेलिया को झुकना पड़ा

द्वारा

ऑस्ट्रेलिया अब अमेरिकी बीफ पर देगा ढील.

ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से बीफ आयात पर लगी कुछ पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है. अब तक ये पाबंदियां मैड काउ डिजीज (BSE) जैसी बीमारियों के डर से लगाई गई थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स का कहना है कि नए नियमों से जैविक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से बीफ (गाय का मांस) आयात पर लगी पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया है. ये वही पाबंदियां थीं जिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर नाराजगी जताई थी और यहां तक कह डाला था कि अगर ऑस्ट्रेलिया न झुका, तो टैरिफ ठोक दिए जाएंगे. अब ट्रंप इसे अपनी बड़ी जीत बता रहे हैं.

ट्रंप को क्यों मिल रही है जीत की खुशी?

डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करके कहा कि अब हम ऑस्ट्रेलिया को इतना बीफ बेचेंगे कि पूरी दुनिया को यकीन हो जाएगा कि अमेरिकी गोमांस सबसे बेहतरीन और सबसे सुरक्षित है.ट्रंप प्रशासन पहले भी ऑस्ट्रेलिया पर यह आरोप लगाता रहा है कि वो अमेरिका के बीफ पर अनावश्यक प्रतिबंध लगाता है, जबकि खुद अमेरिका से अरबों डॉलर का बीफ खरीदता है.
अप्रैल में ट्रंप ने ये भी कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो वह उस पर 10% से 50% तक के टैरिफ यानी आयात शुल्क लगा देगा.

बीफ पर पाबंदी क्यों थी, और अब क्यों हटी?

2019 से ही ऑस्ट्रेलिया अमेरिका में पैदा हुए बीफ को आयात करने की इजाजत देता रहा है. लेकिन जिन जानवरों का कोई लिंक कनाडा या मैक्सिको से होता था, उन्हें मैड काउ डिजीज (BSE) के जोखिम के कारण बैन कर दिया जाता था. अब अमेरिका ने पशु ट्रैकिंग को लेकर नए और सख्त नियम लागू किए हैं. हर जानवर की पहचान और मूल फार्म तक ट्रेसिंग संभव है. ऑस्ट्रेलिया की कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स का कहना है कि अमेरिकी कंट्रोल सिस्टम से जैविक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा, इसलिए पाबंदियों में ढील दी जा रही है.

विपक्ष और बीफ उद्योग की चिंता क्या है?

ऑस्ट्रेलिया के विपक्षी नेता डेविड लिटिलप्राउड का कहना है कि सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है, शायद ट्रंप को खुश करने के लिए. ऑस्ट्रेलिया का बीफ उद्योग 50 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का है और इसका करीब 70% हिस्सा एक्सपोर्ट पर निर्भर करता है. उद्योग से जुड़े लोगों को डर है कि अगर मैड काउ या फुट एंड माउथ जैसी बीमारी यहां फैली, तो विदेशी बाजार एक झटके में खत्म हो सकता है.

अमेरिका में बीफ महंगा, पर मांग क्यों कम रहेगी?

अमेरिका में बीफ की कीमतें इस वक्त रिकॉर्ड पर हैं. सूखा और पशुओं की कमी के कारण ग्राउंड बीफ $6.12 और स्टेक $11.49 प्रति पाउंड तक पहुंच गया है. लेकिन बावजूद इसके, अमेरिकी बीफ की मांग ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है. वजह है कमजोर ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और यहां के घरेलू बाजार में पहले से ही बीफ की कोई कमी नहीं है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया