जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (GNG Electronics IPO) आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 460.43 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों पर आधारित है।
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (GNG Electronics IPO) आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 460.43 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों पर आधारित है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1.69 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए 26 लाख शेयर कंपनी जारी करेगी। बता दें, यह आईपीओ 23 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास 25 जुलाई यानी आज तक का दांव लगाने का मौका है। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई में होगी।
क्या है प्राइस बैंड?
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 237 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 14175 रुपये का दांव लगाना होगा। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 22 जुलाई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 138.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की प्रदर्शन शानदार
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी पहले दिन ही निवेशकों को 42 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। बता दें, 22 जुलाई को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
2 दिन में 27 गुना सब्सक्रिप्शन
इस मेनबोर्ड आईपीओ को 2 दिन में 27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 24.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 68.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 68.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)