होम विदेश ट्रंप का यू-टर्न, बोले- एलन मस्क की कंपनी से नहीं हटेगी सब्सिडी

ट्रंप का यू-टर्न, बोले- एलन मस्क की कंपनी से नहीं हटेगी सब्सिडी

द्वारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उद्योगपति एलन मस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर उद्योगपति एलन मस्क के लिए नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिका में एलन मस्क की कंपनियों को नष्ट करने के दावों से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘वह चाहते हैं’ कि एलन मस्क और अमेरिका के बाकी सभी व्यवसाय अमेरिका में ही रहें.

ट्रंप ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इस बात के संकेत दिए थे कि वो एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी खत्म कर सकते हैं. वहीं, अब दूसरी तरफ ट्रंप का बदला हुआ रुख नजर आ रहा है.

ट्रंप ने क्या कुछ कहा?

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से मिलने वाली बड़ी सब्सिडी छीनकर बर्बाद कर दूंगा. ऐसा नहीं है! मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा फलें-फूलें! वे जितना बेहतर करेंगे, अमेरिका उतना ही बेहतर तरक्की करेगा और यह हम सबके लिए अच्छा है. हम हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और मैं इसे इसी तरह बनाए रखना चाहता हूं!”

कहां से शुरू हुआ था दोनों के बीच तनाव

टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी राष्ट्रपति, जो कभी सहयोगी थे, अब उनके बीच अक्सर जुबानी जंग देखी जाती है. यह टकराव मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) से बाहर निकलने के बाद शुरू हुआ. ट्रंप की मस्क को सब्सिडी छीनने की धमकी तब सामने आई थी जब एलन मस्क नेराष्ट्रपति के ”Big Beautiful Bill’ की आलोचना की थी. सीनेट की ओर से मामूली अंतर से पारित इस बिल से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी, जिससे अब तक अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला को फायदा हुआ है.

ट्रंप ने कहा था कि मस्क इस बात से परेशान हैं कि वो अपना ईवी सब्सिडी खो रहे हैं और वह इन चीजों को लेकर बहुत परेशान हैं, लेकिन अगर वो ऐसे ही करता रहा तो और भी बहुत कुछ खो सकता है. ट्रंप और मस्क के बीच पैदा हुई दरार कई लोगों के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि टेस्ला के सीईओ एक समय राष्ट्रपति के सबसे बड़े प्रचारक थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस में उनको फिर से जीत दिलाने के लिए सैकड़ों मिलियन डॉलर खर्च किए थे.

टेस्ला के शेयर में गिरावट

ट्रंप के लागू किए गए नए टैक्स कानून के बाद से टेस्ला के शेयरों में गिरावट आ रही है. गुरुवार को कंपनी के शेयर 7.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 307.05 डॉलर पर थे, जो शाम 7:34 बजे (भारतीय समयानुसार) तक 7.67 प्रतिशत था.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया