होम बिज़नेस NSDL IPO Price band 760 to 800 rupee fixed gmp 167 rupee check lot size and other NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा ₹167, जानें लॉट साइज, Business Hindi News

NSDL IPO Price band 760 to 800 rupee fixed gmp 167 rupee check lot size and other NSDL IPO: एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड हुआ तय, GMP पहुंचा ₹167, जानें लॉट साइज, Business Hindi News

द्वारा

NSDL IPO Price band: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी की तरफ से 18 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

NSDL IPO Price band: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी की तरफ से 18 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,400 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कोई भी रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट पर दांव लगा सकता है।

कंपनी अपने कर्मचारियों 76 रुपये प्रति शेयर की छूट दी है। एनएसडीएल आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहा यह IPO, 2 दिन में 27 गुना सब्सक्राइब, GMP दिखा रहा ₹100 का फायदा

सस्ता है प्राइस बैंड?

एनएसडीएल इस समय अनलिस्टेड मार्केट में 1025 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट की तुलना में प्राइस बैंड सस्ता है। वहीं, 12 जून को यह 1275 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। तब से अब की तुलना में इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 20 प्रतिशत कम है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब किसी चर्चित कंपनी का प्राइस बैंड किसी अनलिस्टेड मार्केट से कम हो। इससे पहले एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेक्नोलॉजीज़, एजीएस ट्रांसैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और पीडी फिनटेक का इश्यू प्राइस अनलिस्टेड मार्केट के भाव से कम तय हुआ था।

ग्रे मार्केट में दिखा रहा फायदा (NSDL IPO GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 167 रुपये के प्रीमियम का फायदा दिखा रहा है। इस आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 138 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

किसके लिए कितना हिस्सा?

क्यूआईबी कैटगरी में यह आईपीओ अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, एनआईआई कैटगरी में कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

एनएसडीएल के आईपीओ का साइज 4011.60 करोड़ रुपये है कंपनी आईपीओ के जरिए 5.01 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया