वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) करीब 22 प्रतिशत बढ़ गया। इस कंपनी का प्रॉफिट ₹4765.29 करोड़ पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस के शेयर की बात करें तो गुरुवार को करीब एक फीसदी टूट गया और भाव 960 रुपये के नीचे आ गया।
Bajaj Finance profit: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस ने गुरुवार, 24 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) करीब 22 प्रतिशत बढ़ गया। इस कंपनी का प्रॉफिट ₹4765.29 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ ₹3911.98 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से कुल राजस्व साल-दर-साल 21.3 प्रतिशत बढ़कर ₹19,523.88 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹16,100.05 करोड़ था।
कंपनी की शुद्ध ब्याज आय
इस दौरान बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (NII) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 8,365 करोड़ रुपये थी। एनबीएफसी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) जून 2025 तक 25 प्रतिशत बढ़कर 4,41,450 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,54,192 करोड़ रुपये थीं। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में AUM में 24,789 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
शेयर का हाल
बजाज फाइनेंस के शेयर की बात करें तो गुरुवार को करीब एक फीसदी टूट गया और भाव 960 रुपये के नीचे आ गया। बीते जून महीने में ही शेयर 978 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 642.61 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने नेट प्रॉफिट में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 483 करोड़ रुपये से बढ़कर 583 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 665 करोड़ रुपये थी। 30 जून, 2025 तक सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए क्रमशः 0.30 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत रहा, जबकि 30 जून, 2024 तक यह 0.28 प्रतिशत और 0.11 प्रतिशत था।