प्रधानमंत्री नेतन्याहू. (फाइल फोटो)
ईरान के साथ लिए गए पंगे की वजह से इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की जान पर बन गई है. यहूदी राष्ट्र के प्रमुख को मारने के लिए बाकायदा प्लानिंग की जा रही है. आरोप तो ये भी है कि ईरान के अलावा कई खतरनाक संगठन इसको अंजाम देने की फिराक में हैं. यह दावा यूं ही नहीं किया जा रहा. इजराइली की जासूसी एजेंसियों के पास इस तरह के इंटेल भी हैं. इसी प्लानिंग में लगी एक सीक्रेट किलर को शिनबेट ने गुरुवार को गिरफ्तार भी किया है.
मिडिल ईस्ट में नेतन्याहू क कई दुश्मन हैं. ईरान के अलावा, हमास, हिज्बुल्लाह, हूती और अन्य ईरानी प्रॉक्सी की बात करें तो नेतन्याहू इन सभी के टारगेट पर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नेतन्याहू को मारने की प्लानिंग हो रही है. कई दुश्मन इस तलाश में हैं कि उन्हें एक मौका मिले और वह अपने इरादों को अंजाम दे पाएं. हालांकि इजराइल की खुफिया एजेंसी ऐसे लोगों का सपना पूरा होने में सबसे बड़ी बाधा हैं.
शिनबेट ने नाकाम किया प्लान
इजराइल में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह महिला विस्फोटक से नेतन्याहू की हत्या करने की प्लानिंग कर रही थी. 15 दिनों में आरोपी महिला को 2 बार गिरफ्तार किया गया है . रिपोर्ट के मुताबिक महिला विस्फोट जुटाने की कोशिश में थी और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने की कोशिश कर रही थी. महिला पीएम नेतन्याहू को क्यों मारना चाहती थी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि माना जा रहा है कि महिला ईरान की एजेंसियों से जुड़ी हो सकती है.
कहीं ये ईरान का बदला तो नहीं
मोसाद ने ईरान में कई सैन्य कमांडर की हत्या की थी. मोसाद ने कई वैज्ञानिकों को भी मार दिया था. अब ईरानी खुफिया एजेंसी इसका बदला लेना चाहती है. खास बात ये है कि नेतन्याहू पर अब तक कई बार हमले हो चुके हैं. पिछले साल इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम फेंके गए थे जो बगीचे में गिरे थे. इससे पहले अक्टूबर में, पीएम नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ था. इन कोशिशों के बाद ही नेतन्याहू की सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी.
शिनबेट रख रही पीएम के विरोधियों पर नजर
इजराइल में खुफिया एजेंसी शिन बेट पीएम के विरोधियों पर नजर रखती है. कहीं भी विरोध प्रदर्शन पर हर वीडियो की गहन जांच की जाती है. पीएम के बारे में जानकारी जुटाने वालों से पूछताछ की जाती है.शिन बेट का काम इजरायल के भीतर आतंकवाद जैसी घटनाओं को रोकना है और शिन बेट की मुस्तैदी की वजह से ही पीएम नेतन्याहू पर हमले की प्लान बनाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.