एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी समेत सात कंपनियों को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। अब ये कंपनियां अपनी सुविधा अनुसार इसे लॉन्च करेंगी।
Physicswallah IPO: अगर आईपीओ में पैसा लगाकर कमाई की योजना बना रहे हैं तो आने वाला वक्त आपका है। दरअसल, एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी समेत सात कंपनियों को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।
क्या कहा सेबी ने?
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक अपडेट में कहा कि इन सात कंपनियों को आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए नियामकीय टिप्पणियां दी गई हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक, टिप्पणियां मिलने का मतलब है कि नियामक ने कंपनी के आईपीओ संबंधी मसौदा दस्तावेज को स्वीकृति दे दी है।
कौन-कौन सी कंपनियां
आईपीओ की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी के अलावा विनिर इंजीनियरिंग, प्रणव कंस्ट्रक्शन्स, फुजियामा पावर सिस्टम्स, एसआईएस कैश सर्विसेज और एनलॉन हेल्थकेयर भी शामिल हैं। इन कंपनियों ने इस साल जनवरी और अप्रैल के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। उन्हें 14-18 जुलाई के दौरान सेबी से सकारात्मक टिप्पणियां मिलीं। इस बीच, गॉडियम आईवीएफ और वूमेन हेल्थ ने अपने ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए हैं। इन कंपनियों ने जनवरी में अपने आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।
एनएसडीएल का आईपीओ कब खुलेगा?
वहीं, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह एक अगस्त को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को इसके लिए बोली लगा पाएंगे। यह आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।
आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ कब खुलेगा?
सीपी प्लस ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद पेश करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक का लक्ष्य आईपीओ के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 640-675 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा, 31 जुलाई को बंद हो जाएगा। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ
इसी तरह, बॉलीवुड के कलाकारों और प्रसिद्ध निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का 792 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए मूल्य दायरा 140-150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ एक अगस्त को बंद होगा। यह आईपीओ पूर्णतः नए शेयरों का इश्यू है।