TOP FIVE NEWS: यूके संग फ्री ट्रेड डील के बाद पीएम मोदी ने यूके से कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि दोहरे मापदंड वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
TOP FIVE NEWS: आज भारत और यूके के लिए ऐतिहासिक दिन है। दोनों ने फ्री ट्रेड डील पर साइन किए। पीएम मोदी ने बाद में कहा कि इस डील से यूके के सामान सस्ते होंगे, नौकरियां भी बढ़ेंगी। पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र भी किया और पाक पर परोक्ष हमला बोला।
पीएम मोदी का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
भारत और ब्रिटेन के बीच आज फ्री ट्रेड डील पर एग्रीमेंट साइन हुआ। यूके में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और पाकिस्तान पर परोक्ष हमला किया। पूरी खबर पढ़ें।
वोटर लिस्ट में नाम छूटा तो आखिरी मौका मिलेगा
चुनाव आयोग ने कहा है कि SIR अभियान में जिनका नाम वोटर लिस्ट से छूट गया है, उन्हें दोबारा शामिल होने का मौका मिलेगा। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी मतदाता और राजनीतिक दल नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी पात्र मतदाता को वोटिंग से वंचित नहीं किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।
गाजा पर हमले के बीच इजरायल का मानवीय कदम
गाजा में अमानवीय अत्याचारों का आरोप झेल रहे इजरायल ने मिडिल ईस्ट के छोटे से देश साइप्रस की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। वहां फैली भीषण आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स विमान भेजे हैं। पूरी खबर पढ़ें।
भारत ने पहली पारी में बनाए 358 रन, पंत ने जीता दिल
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने सभी विकेट खोकर 358 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पांच विकेट हासिल किए। ऋषभ पंत रिटायर हर्ट के बावजूद दोबारा बैटिंग करने आए और फिफ्टी लगाई। लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें।
‘सैयारा’ ने मारी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री
‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है। वहीं इंडिया की बात करें तो फिल्म गुरुवार रात 10 बजे तक 165 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।