होम देश Women gives birth to a Baby On Mumbai Bound Air India express Flight crew came forward हवा में था विमान, महिला को अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा; फिर क्रू ने कराई बच्चे की डिलीवरी, India News in Hindi

Women gives birth to a Baby On Mumbai Bound Air India express Flight crew came forward हवा में था विमान, महिला को अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा; फिर क्रू ने कराई बच्चे की डिलीवरी, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsWomen gives birth to a Baby On Mumbai Bound Air India express Flight crew came forward

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में बुधवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां बीच सफर एक महिला को डिलीवरी पेन होने लगा। इसके बाद फ्लाइट क्रू मदद के लिए आगे आई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 July 2025 08:01 PM

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट पर चढ़ने से पहले यात्रियों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि उन्हें बीच सफर कुछ ऐसा देखने को मिलेगा। दरअसल यहां मस्कट से मुंबई जाने वाले एक विमान में बुधवार को एक महिला ने फ्लाइट के अंदर ही एक बच्चे को जन्म दिया है।

जानकारी के मुताबिक विमान जब हवा में था तभी एक थाई महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसी परिस्थिति में मदद के लिए चालक दल के सदस्य आगे आए और उन्होंने स्थिति को संभाला। वहीं यात्रियों में मौजूद एक प्रशिक्षित नर्स भी मदद के लिए आगे आई। क्रू ने प्रसव के लिए एक सुरक्षित जगह बनाई और इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चे की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई।

बच्चे की डिलीवरी के बाद पायलटों ने तुरंत मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और तुरंत लैंडिंग करवाए जाने की मांग की। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीमें और एक एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई थीं। लैंडिंग के बाद, मां और बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:हवा में उड़ते विमान में तकनीकी गड़बड़ी, उड़ान के दो घंटे बाद बीच रास्ते से लौटा
ये भी पढ़ें:भारत में मीम्स की बाढ़ लाने वाला ब्रिटिश विमान F-35 रवाना, 39 दिन बाद भरी उड़ान

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी एक प्रेस नोट में बताया है कि बच्चा और मां सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बयान में कहा, “यह असाधारण क्षण न क्रू मेंबर्स की तत्परता को दर्शाता है।” प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि क्रू मेंबर्स में सीनियर केबिन क्रू स्नेहा नागा और ऐश्वर्या शिर्के, आसिया खालिद और मुस्कान चौहान शामिल थीं। वहीं फ्लाइट को कैप्टन आशीष वघानी और कैप्टन फराज अहमद चला रहे थे।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया