होम छत्तीसगढ़ chhattisgarh crime mother in law hired contract killer for murder son in law छत्तीसगढ़: बेटी की पिटाई से परेशान सास ने सुपारी दे कराया दामाद का कत्ल, कैसे खुली पोल?, Chhattisgarh Hindi News

chhattisgarh crime mother in law hired contract killer for murder son in law छत्तीसगढ़: बेटी की पिटाई से परेशान सास ने सुपारी दे कराया दामाद का कत्ल, कैसे खुली पोल?, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व किया है। पुलिस ने इस केस में मृतक की सास को दबोचा है। पुलिस को पता चला कि वह बेटी को बार-बार पीटे जाने से बेहद परेशान हो गई थी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, बिलासपुरThu, 24 July 2025 09:27 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सास अपनी बेटी की प्रताणना सुन-सुनकर इस कदर दुखी हुई कि उसने दामाद की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर तक हायर कर लिए। हत्या के बाद पहचान मिटाने की कोशिश से पुलिस ने अंदाजा लग गया था कि यह मामला हत्या का है। पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साहिल कुमार पाटले (24) पिता राजकुमार पाटले निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर की हत्या हुई थी। पुलिस की मानें तो यह ब्लाइंड मर्डर था। हत्यारों का सुराग नहीं लग रहा था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए एक अनुभवी टीम को लगाया था। टीम को लीड करने वाले एसपी रजनेश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शराब पीने का आदि था और नशे में अपनी पत्नी वर्षा की पिटाई किया करता था।

पिटाई से नाराज और दुखी वर्षा हर बार अपनी मां सरोजनी खूंटे को पति की हरकतों के बारे में बताती थी। बार बार की पिटाई से तंग सास ने एक लाख रुपये में दामाद की हत्या की सुपारी दे दी। हत्या के लिए 8000 रुपए एडवांस में दे दिए। इसके बाद सुपारी किलर्स ने हत्या को अंजाम दिया।

जांच टीम ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए अपने मुखबिरों को भी ऐक्टिव किया और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जांच टीम को क्लू मिला तो उसने कुछ को पकड़ा। फिर उनसे सख्ती की तो पूरी कहानी सामने आ गई।

पुलिस ने इस मामले में विधवा वर्षा खुंटें (20) और उसकी मां यानी मृतक की सास सरोजनी खुंटे (38) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर पुलिस ने अपराध क्र 284/25 में बीएनएस की धारा 103, 238, 61(2), 3(5) के तहत यह मामला दर्ज किया है।

(यूनीवार्ता के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया