होम बिज़नेस Aditya Infotech IPO open from 29 july gmp surges 176 rupees check price band खुलने से पहले ही ₹176 के फायदे पर शेयर, 29 जुलाई से लगा सकेंगे IPO में दांव, चेक प्राइस बैंड, Business Hindi News

Aditya Infotech IPO open from 29 july gmp surges 176 rupees check price band खुलने से पहले ही ₹176 के फायदे पर शेयर, 29 जुलाई से लगा सकेंगे IPO में दांव, चेक प्राइस बैंड, Business Hindi News

द्वारा

आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ निवेश के लिए 29 जुलाई से ओपन होगा और 31 जुलाई तक इसमें पैसे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 640-675 रुपये तय किया गया है। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 July 2025 03:11 PM

Aditya Infotech IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों एक से बढ़कर एक आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से एक आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ भी है। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ निवेश के लिए 29 जुलाई से ओपन होगा और 31 जुलाई तक इसमें पैसे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 640-675 रुपये तय किया गया है। आदित्य इन्फोटेक का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

1,300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

बता दें कि ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत वीडियो सुरक्षा और निगरानी उत्पाद पेश करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक का लक्ष्य आईपीओ के जरिये 1,300 करोड़ रुपये जुटाने का है। नए इश्यू से हासिल राशि में से 375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण भुगतान तथा बाकी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस निर्गम के प्रबंधक हैं।

क्या चल रहा GMP?

आदित्य इन्फोटेक के शेयर पांच अगस्त को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹176 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर 851 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 26% तक का मुनाफा संभव है।

कंपनी का कारोबार

आदित्य इन्फोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के तहत परिष्कृत वीडियो सुरक्षा और निगरानी समाधानों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, जो व्यावसायिक और उपभोक्ता दोनों बाजारों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यह कंपनी प्रत्यक्ष बिक्री और एक व्यापक वितरण नेटवर्क के माध्यम से एकीकृत सुरक्षा पेशकश और सुरक्षा-सेवा भी प्रदान करती है। कंपनी विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदान करती है, जिनमें स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग सिस्टम, परिष्कृत नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल इमेजिंग कैमरे, साथ ही लंबी दूरी के IR कैमरे और AI-संचालित समाधान (जैसे स्वचालित नंबर प्लेट पहचान, लोगों की गिनती और हीट मैपिंग) शामिल हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया