होम विदेश कंबोडिया ने उड़ाया ड्रोन, जवाब में थाईलैंड ने भी की एयर स्ट्राइक, जानें दोनों के बीच क्या हुआ?

कंबोडिया ने उड़ाया ड्रोन, जवाब में थाईलैंड ने भी की एयर स्ट्राइक, जानें दोनों के बीच क्या हुआ?

द्वारा

थाई-कंबोडिया युद्ध, कैसे शुरू हुई यह लड़ाई

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं, गोलीबारी और रॉकेट हमलों में 9 से ज्यादा नागरिकों की जान जा चुकी है. अब वायुसेना तक मैदान में उतर आई है.

ये पहली बार नहीं है जब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद ने हिंसक रूप लिया हो. लेकिन इस बार मामला ज्यादा गंभीर होता दिख रहा है क्योंकि दोनों पक्षों की सेनाएं पूरी ताकत के साथ मोर्चे पर हैं और कूटनीतिक बातचीत के बजाय कार्रवाई के रास्ते पर हैं. आइए इस पूर घटनाक्रम की क्रोनोलॉजी समझते हैं.

विवाद कहां से शुरू हुआ

थाई आर्मी की जानकारी के मुताबिक थाईलैंड के सुरिन प्रांत और कंबोडिया के ओडर मेंची प्रांत की सीमा पर स्थित है एक प्राचीन मंदिर ता मुएन थोम मंदिर. यह इलाका लंबे समय से दोनों देशों के बीच विवादित रहा है. मंदिर का मालिकाना हक कौन रखे, इसको लेकर सालों से टकराव चला आ रहा है.

सुबह 7:30 बजे: ड्रोन से बढ़ा तनाव

थाई सेना की निगरानी प्रणाली ने सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर के पास कंबोडिया की ओर से भेजा गया एक ड्रोन देखा. ये ड्रोन कुछ देर तक मंदिर के ऊपर मंडराता रहा और फिर गायब हो गया. इसके तुरंत बाद सीमा पर लगी बाड़ के पास छह सशस्त्र कंबोडियाई सैनिक देखे गए जो थाई इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे. थाई गार्ड्स ने उन्हें चेतावनी दी लेकिन वे पीछे नहीं हटे.

8:20 बजे: शुरू हुई फायरिंग

करीब 8:20 बजे कंबोडियाई सेना ने थाई मिलिट्री पोस्ट पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. ये पोस्ट ता मुएन थोम मंदिर के पास था, जहां थाई सीमा पुलिस तैनात थी. फायरिंग में छोटे हथियारों के अलावा मोर्टार और ग्रेनेड लॉन्चर का भी इस्तेमाल हुआ. थाई सैनिकों ने तुरंत जवाबी फायरिंग की.

9:40 बजे: रॉकेट हमले

सिर्फ फायरिंग से बात नहीं रुकी. करीब 9:40 बजे कंबोडिया की ओर से BM-21 रॉकेट लॉन्चर से हमले हुए. ये रॉकेट थाइलैंड के सिसाकोत प्रांत में एक मंदिर और कई रिहायशी इलाकों में गिरे. कई नागरिक घायल हुए कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

9:55 बजे: दूसरा रॉकेट हमला

इसके 15 मिनट बाद, सुबह 9:55 बजे कंबोडियाई सेना ने सुरिन प्रांत के काप चोएंग इलाके को निशाना बनाया. एक रॉकेट सीधा एक घर पर गिरा जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, कई घायल हुए.

दोपहर बाद: थाई वायुसेना की बड़ी कार्रवाई

तनाव बढ़ता देख थाईलैंड की वायुसेना दोपहर बाद मैदान में उतरी. 6 F-16 फाइटर जेट्स ने उड़ान भरकर कंबोडिया के अंदर दो सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. हमले में कंबोडिया की लॉजिस्टिक्स और रडार यूनिट्स को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया गया है. टारगेट क्षेत्र थे ओडर मेंची और प्रेअह विहियर।

अब तक के नुकसान और हालात

9 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है. 40 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए. दोनों देशों ने सीमा सील कर दी है. इस संघर्ष की वजह से राजनयिक रिश्तों में कटौती के संकेत भी मिल रहै हैं. सेना पूरी तरह अलर्ट मोड में है. तनाव अभी भी बरकरार है और हालात किसी भी वक्त और बिगड़ सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया