बाजार की बिकवाली के बीच केनरा बैंक के शेयर में 5 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया और भाव 113.75 रुपये तक पहुंच गया। इस शेयर में ऐसे समय में तेजी आई है जब बैंक को बड़ा मुनाफा हुआ है। बता दें कि बैंक ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
Canara Bank share: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच गुरुवार को कुछ शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। ऐसा ही एक शेयर सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक है। इस बैंक के शेयर में 5 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया और भाव 113.75 रुपये तक पहुंच गया। इस शेयर में ऐसे समय में तेजी आई है जब बैंक को बड़ा मुनाफा हुआ है। शेयर के 52 हफ्ते के हाई और लो की बात करें तो क्रमश: 119.30 रुपये और 78.58 रुपये है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 78.58 रुपये के निचले स्तर पर गई थी।
शेयर का परफॉर्मेंस
केनरा बैंक के शेयर की कीमत तीन महीनों में 10% बढ़ गई है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में पिछले छह महीनों में 12% की तेजी आई है, जबकि साल-दर-साल (YTD) आधार पर इसमें 8% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, केनरा बैंक के शेयरों ने लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन किया है। बैंक के शेयर ने तीन वर्षों में 137% की छलांग लगाई है और पांच वर्षों में 437% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़कर 4,752 करोड़ रुपये हो गया। बेंगलुरु के इस बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 3,905 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 38,063 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 34,020 करोड़ रुपये थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज इस दौरान बढ़कर 31,003 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 28,701 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 8,554 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,616 करोड़ रुपये था।
एनपीए का हाल
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया। ग्रॉस गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) अप्रैल-जून तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के 2.69 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले 4.14 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या डूबा ऋण घटकर 0.63 प्रतिशत रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.24 प्रतिशत था।