निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा कि नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है और तैयारी पूरी हो जाने के बाद चुनाव का कार्यक्रम जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में जगदीप धनखड़ और सरकार के बीच टकराव की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार या धनखड़ की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल, ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग ने देश के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि धनखड़ और सरकार में कई बार तनाव हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आ रहे थे, उससे पहले धनखड़ ने कथित तौर पर कहा था, ‘मैं भी उपराष्ट्रपति हूं और उनका समकक्ष हूं। मैं उनके साथ उच्च स्तरीय बैठक करूंगा।’
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि इसके बाद वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने धनखड़ से बात की और उन्हें बताया कि वेंस भले ही उपराष्ट्रपति हैं, लेकिन वह अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश प्रधानमंत्री के लिए लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
सूत्रों के हवाले से चैनल की रिपोर्ट में बताया गया है कि धनखड़ चाहते थे कि मंत्रियों के दफ्तरों में उनकी फोटो भी पीएम और राष्ट्रपति के साथ लगे। उन्होंने कथित तौर पर कई बार इच्छा जताई थी कि उनके काफिले में अपग्रेड कर मर्सिडीज बेंज कारों को शामिल किया जाए। यह साफ नहीं है कि पूर्व उपराष्ट्रपति या उनके दफ्तर की ओर से इस तरह का मांग की गई थी।
चुनाव की तैयारियां
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा कि नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है और तैयारी पूरी हो जाने के बाद चुनाव का कार्यक्रम जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने से पहले की तैयारियों में निर्वाचक मंडल की सूची तैयार करने , रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तय करने और उप राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व में हुए सभी चुनावों से संबंधित सामग्री जुटाने और उसकी जानकारी देने का काम शामिल है।