होम राजनीति Bihar Chunav: चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की ‘ईमानदार भूमिका’ की सराहना की, कहा- बिहार के हितैषी का स्वागत

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की ‘ईमानदार भूमिका’ की सराहना की, कहा- बिहार के हितैषी का स्वागत

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका की प्रशंसा की है. चिराग ने कहा कि “प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता ह…और पढ़ें

चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की प्रशंसा की (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की भूमिका की सराहना की
  • प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया
  • बिहार में अगले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर की बिहार की राजनीति में निभाई जा रही भूमिका की सराहना की है. पासवान ने कहा कि वह किशोर की “ईमानदार भूमिका” की कद्र करते हैं, क्योंकि जो भी व्यक्ति जाति, पंथ या धर्म से ऊपर उठकर केवल बिहार और उसके विकास के बारे में सोचता है, उसका राज्य में हमेशा स्वागत है.

कल बुधवार को प्रशांत किशोर ने अपने अभियान के तहत बिहार विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया था, जिसके बाद उन पर और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया था. इस घटनाक्रम के बीच चिराग पासवान का यह बयान महत्व रखता है, क्योंकि दोनों नेता बिहार के विकास और बदलाव के एजेंडे पर जोर देते रहे हैं.

प्रशांत की सराहना
जब पत्रकारों ने चिराग पासवान से पूछा कि क्या प्रशांत किशोर उनके नारे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. पासवान ने दृढ़ता से कहा, “कोई भी दूसरे के एजेंडे को ‘हाईजैक’ नहीं कर सकता.” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए कहा, “प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं.”

प्रशंसा की टाइमिंग अहम
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में अगले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. चिराग पासवान लगातार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के नारे के साथ युवाओं और विकास केंद्रित राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, प्रशांत किशोर भी अपने जन सुराज अभियान के माध्यम से जमीनी स्तर पर लोगों को संगठित कर रहे हैं और बिहार की समस्याओं को उठा रहे हैं.

चिराग पासवान के इस बयान को बिहार की राजनीति में बदलते समीकरणों के तौर पर देखा जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह बयान भविष्य में दोनों नेताओं के बीच किसी तरह के राजनीतिक तालमेल का संकेत है, या यह केवल समान विचारधारा वाले मुद्दों पर एक-दूसरे की सराहना मात्र है. हालांकि, दोनों ही नेता वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव और बिहार के हितों को प्राथमिकता देने की बात करते रहे हैं.

homebihar

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की ‘ईमानदार भूमिका’ की सराहना की

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया