PM Kisan Latest Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून रूठ गया है। धान के खेतों में दरारें पड़ गई हैं और पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे किसानों की लागत बढ़ती जा रही है। बारिश के इंतजार के साथ ही पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है।
PM Kisan Latest Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून रूठ गया है। धान के खेतों में दरारें पड़ गई हैं और पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे किसानों की लागत बढ़ती जा रही है। बारिश के इंतजार के साथ ही पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी हुई थी। 20वीं किस्त के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।
पीएम किसान की 20वीं किस्त 31 जुलाई तक किसानों के खातों में आ जानी चाहिए मगर अभी किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है और 10 करोड़ से अधिक किसान परिवार 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं। बता दें हर वित्तवर्ष में पहली किस्त जारी होने की डेट 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच होती है। दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च। हर बार आखिरी डेट से काफी पहले ही किस्त जारी हो जाती थी, लेकिन इस बार बहुत देर हो चुकी है। किस्त में देरी क्यों हो रही है, इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है।
पीएम किसान की किस्तें हर चार महीने में जारी की जाती हैं। पिछली किस्त जो 19 वीं किस्त थी, फरवरी में जारी की गई थी, जिसके दौरान देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 19 वीं किस्त हस्तांतरित की गई थी। सभी लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से ₹ 22,000 करोड़ से अधिक की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
इस किस्त को पाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। आइए जानें घर बैठे अपने मोबाइल से ई-केवाईसी कैसे पूरी करें। इससे पहले यह जान लें कि पीएम किसान का फायदा किसे नहीं मिलेगा।
इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा
इनकम टैक्स देने वाले: अगर परिवार में किसी भी सदस्य ने पिछले साल इनकम टैक्स भरा है (चाहे वो पति हो या पत्नी), तो पूरे परिवार को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
खेत के मालिक नहीं होने पर: जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल खेती के बजाय दूसरे कामों (जैसे दुकान, फैक्ट्री) में करते हैं।
जो लोग दूसरों के खेतों पर मजदूरी करते हैं या किराए पर खेती करते हैं, लेकिन खुद के नाम पर कोई खेत नहीं है।
अगर कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके अपने नाम नहीं है (चाहे वह पिता के नाम हो या दादा के नाम), तो उसे भी लाभ नहीं मिलेगा।
सरकारी नौकरी/पद वाले
मौजूदा या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी। मौजूदा या पूर्व सांसद (MP), विधायक (MLA), मंत्री।
कुछ पेशेवर लोग और उनके परिवार: प्रोफेशनल डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)। इन पेशेवरों के परिवार के सदस्य भी लाभ लेने के पात्र नहीं हैं।
ऊंची पेंशन पाने वाले: अगर किसान परिवार का कोई सदस्य 10,000 रुपये महीने से ज्यादा की पेंशन पाता है, तो वे भी इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते।
पीएम किसान योजना का पैसा सिर्फ उन्हीं किसान परिवारों को मिलता है जिनके पास अपने नाम पर खेती की जमीन है, जो टैक्स नहीं भरते, सरकारी नौकरी, ऊंची पेंशन, पेशेवर श्रेणी में नहीं आते।
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
पीएम किसान पोर्टल पर आप ऊपर दाएं कार्नर में Know Your Status पर क्लिक करें।
अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
आपके सामने अब एक पेज खुलकर आएगा। इसमें पर्सनल इन्फार्मेशन, एलिजिबिलिटी स्टेटस और लेटेस्ट इंस्टालमेंट्स डिटेल्स दिए होंगे।
एलिजिबिलिटी स्टेटस में अगर लैंड सीडिंग के सामने ग्रीन टिक के साथ Yes, e-KYC Status में भी ग्रीन टिक के साथ Yes लिखा है तो आपके खाते में पीएम किसान की 20वीं किस्त जरूर आएगी।