ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा जारी यूएसएस फिट्जगेराल्ड की तस्वीर,
ईरान और अमेरिकी युद्धपोत का ओमान की खाड़ी में आमना–सामना हो गया. इस बीच जो खबर आ रही है, उसमें दावा किया गया है कि ईरान की धमकी के बाद अमेरिकी पोत को पीछे हटना पड़ा. तस्नीम की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार को सुबह 10 बजे की है, जिस अमेरिकी युद्धपोत को पीछे हटना पड़ा वह अमेरिकी फिट्ज़गेराल्ड था.
ईरान की सरकारी मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि अमेरिका के इस युद्धपोत का ईरान से सामना हुआ तो नेवी की ओर से एक हेलीकॉप्टर भेजा गया, जिसने अमेरिकी युद्धपोत को चेतावनी दी. इस बीच काफी देर तक युद्धपोत के कैप्टन और हेलीकॉप्टर के पायलट में बहस हुई. ईरानी नेवी का हेलीकॉप्टर अपनी बात पर अड़ा रहा और लगातार यूएस के युद्धपोत को वापस लौटने की चेतावनी देता रहा, इसके बाद यूएस युद्धपोत को पीछे हटना ही पड़ा.
अमेरिका ने दी थी हेलीकॉप्टर उड़ाने की धमकी
ओमान की खाड़ी में ईरान का जिस अमेरिकी विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस फिट्ज़गेराल्ड से सामना हुआ, उसके कैप्टन ने उससे बातचीत करने के लिए गए हेलीकॉप्टर को उड़ाने की धमकी दी थी. समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी युद्धपोत की ओर से कहा गया था कि रास्ते से हट जाओ वरना उड़ा देंगे, हालांकि हेलीकॉप्टर का पायलट अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ वह अपनी बात पर अड़ा रहा. समाचार एजेंसी की ओर से इस घटना एक वीडियो भी शेयर किया गया है.
अमेरिका दे चुका है चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी है कि परमाणु वार्ता करें, नहीं तो अमेरिका फिर से हमला करेगा. ट्रंप ने कहा है कि ईरान को कभी भी परमाणु बम बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हालांकि तेहरान हमेशा से इस बात से इनकार कर रहा है कि वह परमाणु बम बनाना चाहता है.
जलमार्गों पर है ईरान का प्रभाव
ईरान के आसपास जल मार्गों पर मुस्लिम देश का खासा प्रभाव है, वह अपने रणनीतिक लाभ के तौर पर इसका इस्तेमाल करता है, इनमें फारस की खाड़ी, होर्मुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी के किनारे ईरान की स्थिति ज्यादा मजबूत है, यहां वह मार्ग को बाधित और अन्य देशों को आर्थिक झटका देने की तैयारी में रहता है. अमेरिका ओर यूरोपीय संघ जैसी पश्चिमी शक्तियां ईरानियों और उनके समर्थकों यानी यमन में हूथियों या वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करने से रोकने के लिए अक्सर इस क्षेत्र में युद्धपोतों के साथ गश्त करते हैं.