केसर एंटरप्राइजेज पहली बार अपने शेयर का बंटवारा करने की तैयारी में है। कंपनी के शेयर दो दिन में 40 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी का बोर्ड 24 जुलाई को होने वाली मीटिंग में शेयर के बंटवारे पर विचार करेगा।
स्मॉलकैप स्टॉक केसर एंटरप्राइजेज में बुधवार को धुआंधार तेजी आई है। केसर एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को BSE में 20 पर्सेंट चढ़कर 113.13 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली है। दो कारोबारी दिन में केसर एंटरप्राइजेज के शेयर 43.8 पर्सेंट उछल गए हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी अपने शेयर बांटने की तैयारी में है। पिछले एक महीने में केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
शेयर बांटने को लेकर 24 जुलाई को है मीटिंग
शेयर बांटने को लेकर केसर एंटरप्राइजेज के बोर्ड की मीटिंग 24 जुलाई 2025 को होनी है। कंपनी पहली बार अपने शेयर का बंटवारा करने की तैयारी में है। केसर एंटरप्राइजेज ने 21 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 24 जुलाई को मीटिंग होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण कॉरपोरेट एक्शन पर विचार किया जाएगा। कंपनी इस मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट, अर्थोराइज्ड कैपिटल में प्रस्तावित बढ़ोतरी और अर्थोराइज्ड शेयर कैपिटल के री-क्लासीफिकेशन पर विचार किया जाएगा।
5 साल में 280% उछले हैं कंपनी के शेयर
केसर एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले पांच साल में 280 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 24 जुलाई 2020 को 29.75 रुपये पर थे। केसर एंटरप्राइजेज के शेयर 23 जुलाई 2025 को 113.13 रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 187 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 61 रुपये है।
कंपनी का कारोबार
केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की शुरुआत साल 1933 में हुई है। कंपनी शुगर, स्प्रिट, एथेनॉल और बगैस (खोई) बेस्ड पावर बनाती है। केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, किलाचंद ग्रुप का हिस्सा है। यह ग्रुप शुगर, डिस्टिलरीज, रिन्यूएबल एनर्जी, स्टोरेज और दूसरे एग्रो-बेस्ड प्रॉडक्ट्स के बिजनेस में है। कंपनी ने इलेक्ट्रिसिटी सेल के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के साथ 20 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया है। इसके अलावा, केसर एंटरप्राइजेज, केसर सीड्स ब्रांड के तहत सीड बिजनेस में सक्रिय है।