होम बिज़नेस Infosys q1 result profit rises 9 percent yoy to 6921 crore rs revenue up 8 percent detail here इंफोसिस के मुनाफे में 9% उछाल, गुरुवार को फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर, Business Hindi News

Infosys q1 result profit rises 9 percent yoy to 6921 crore rs revenue up 8 percent detail here इंफोसिस के मुनाफे में 9% उछाल, गुरुवार को फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर, Business Hindi News

द्वारा

चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए। अब गुरुवार को शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 July 2025 05:27 PM

Infosys result: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंफोसिस ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में एक से तीन प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। इंफोसिस का नेट प्रॉफिट (कंपनी के मालिकों के कारण) पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान तिमाही में 6,368 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,315 करोड़ रुपये रही थी। पिछली यानी जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.5 प्रतिशत घटा है, वहीं राजस्व 3.3 प्रतिशत बढ़ा है।

क्या कहा कंपनी सीईओ ने?

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा- पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमारी उद्यम एआई क्षमताओं की मजबूती, ग्राहक निर्णयों में सफलता और हमारे 3,00,000 से ज्यादा कर्मचारियों के समर्पण को दिखाता है।

इस दौरान 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे हमारी विशिष्ट प्रतिस्पर्धी स्थिति और गहरे ग्राहक संबंधों को दर्शाते हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि के निचले स्तर के लक्ष्य को बढ़ा दिया है। अब यह स्थिर मुद्रा में एक से तीन प्रतिशत है, जबकि वित्त वर्ष की शुरुआत में यह शून्य से तीन प्रतिशत था।

शेयर की कीमत

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,574 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई। अब गुरुवार को शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,726.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं, पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 159 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,219.90 अंक पर बंद हुआ।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया