होम राजनीति मस्जिद में अखिलेश यादव, उठे सवाल तो डिंपल यादव ने बताया ‘सच’

मस्जिद में अखिलेश यादव, उठे सवाल तो डिंपल यादव ने बताया ‘सच’

द्वारा

संसद के मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी के चीफ और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जाने पर बवाल मच गया है. उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक सियासत गर्म है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने जहां सपा और अखिलेश का बचाव किया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार जुबानी हमले कर रही है. इन सबके बीच अखिलेश की पत्नी और मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा सांसद डिंपल यादव ने मीटिंग का सच बताया है.

संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. वहां कोई मीटिंग नहीं थी. चूंकि मस्जिद के इमाम, रामपुर से सपा के सांसद हैं. उनकी पत्नी भी वहां थीं. वहां सिर्फ सामान्य बातचीत के लिए गए थे. 

भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए डिंपल ने कहा कि वह सिर्फ लोगों को भ्रम में रखना चाहते हैं. सरकार ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा नहीं करना चाहती. वह सिर्फ लोगों को भटका रही है.

मस्जिद में डिंपल यादव के लिबास पर उठे सवाल तो बोले इमरान मसूद- ‘शर्म करो… शर्म करो…’

क्या बोले इमरान मसूद?
वहीं इस मामले में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद ने सपा, अखिलेश यादव और डिंपल का बचाव किया. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा कथित तौर पर एक मस्जिद के अंदर बैठक करने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘मस्जिद के इमाम हमारे सांसदों में से एक हैं. उनके कुछ साथी अंदर बैठे थे. तो क्या इसका मतलब यह है कि वहां कोई बैठक चल रही थी? बेवजह ड्रामा किया जा रहा है.  भाजपा को महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.’

वहीं इस मामले में वायरल तस्वीरों पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद उस मस्जिद के इमाम भी हैं. उनके निमंत्रण पर वे वहाँ चाय पीने गए थे, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया