मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ में शेयर का दाम 250 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 170 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 420 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
एक छोटी कंपनी मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं। मोनार्क सर्वेयर्स का आईपीओ दूसरे दिन 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। मोनार्क सर्वेयर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 24 जुलाई तक खुला हुआ है। मोनार्क सर्वेयर्स के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 68 पर्सेंट प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 जुलाई को खुला था।
400 रुपये के ऊपर हो सकती है लिस्टिंग
आईपीओ में मोनार्क सर्वेयर्स के शेयर का दाम 250 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 170 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर 420 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 68 पर्सेंट फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई 2025 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2025 को लिस्ट होंगे।
दो दिन में 67 गुना से ज्यादा लग गया दांव
मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ में शुरुआती दो दिन में ही 67.33 गुना दांव लग गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 92.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 82.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 11.89 गुना दांव लगा है। मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 2 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की 2 लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 2 लॉट के लिए 3,00,000 रुपये का निवेश करना होगा।
क्या करती है कंपनी
मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड की शुरुआत साल 1992 में हुई है। मोनार्क सर्वेयर्स एक सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है। कंपनी टोपोग्राफिक सर्वे, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, डिजाइन एंड इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इनवेस्टिगेशंस, लैंड एक्विजिशन, जीआईएस मैपिंग और फिजिबिलिटी स्टडीज जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ने रेलवे, रोड, पोर्ट और ऑयल एंड गैस समेत कई सेक्टर्स में प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं।