इजराइली सुरक्षा एजेंसियों ने बहुत बड़ा खुलासा किया था, जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश रची जा रही थी. इजराइली न्यूज कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल इजराइल की एक जानी-मानी सरकार विरोधी एक्टिविस्ट को दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब इजराइल पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक 70 साल की महिला को पुलिस और शिन बेट सुरक्षा सेवा की और से गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसने हथियार हासिल करने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अन्य प्रदर्शनकारियों से संपर्क किया था. कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल अवीव की इस महिला को दो हफ़्ते पहले गिरफ्तार किया गया था और फिर उसे प्रधानमंत्री और सरकारी इमारतों से दूर रहने का आदेश देकर रिहा कर दिया गया था.
BREAKING:
🇮🇱 Attempt to assassinate Netanyahu foiled
70yo woman from central Israel suspected of planning to kill Bibi with an explosive device — Kan 11 pic.twitter.com/vDEeOYwfda
— Megatron (@Megatron_ron) July 23, 2025
महिला की पहचान को पुलिस ने छिपाया
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मंगलवार को महिला के खिलाफ आपराधिक और आतंकवाद के आरोप दर्ज किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने कहा है कि वह अदालत द्वारा जारी एक मौन आदेश की वजह से संदिग्ध का नाम और पते के बारे में जानकारी नहीं दे सकती है.
क्या ईरान ने फेलाया अपना जाल?
अभी तक ईरान में इजराइल अपने जासूसों के जरिए नेताओं की हत्या करता रहा है और कई खबरों में ये भी पता चला है कि ईरान के विपक्षी नेता, एक्टिविस्ट आदि इजराइल के संपर्क में रहते हैं. ईरान से भी नेतन्याहू की हत्या के आह्वान की अवाजे उठी हैं. ऐसे में इस महिला को लोग ईरान से जोड़कर भी देख रहे हैं कि ईरान भी अपना खुफिया जाल इजराइल में बना रहा है.