TOP Five News: पीएम मोदी के मालदीव दौरे से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के साले और मालदीव के धार्मिक संगठन सलफ़ जमीअत के अध्यक्ष अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद इब्राहिम ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। शाम की टॉप 5 खबरें।
TOP Five News: पीएम मोदी मालदीव के 60 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में माले जा रहे हैं। इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के साले ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। शाम की टॉप 5 खबरें।
मुइज्जू के साले का आपत्तिजनक पोस्ट
अब्दुल्ला मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पत्नी साजिदा मोहम्मद के भाई हैं और रिश्ते में उनके साले। उन्होंने पीएम मोदी के लिए विवादित पोस्ट किया, लेकिन कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट कर दी। पूरी खबर पढ़ें।
इस्तीफा देने के बाद धनखड़ ने शुरू की पैकिंग
मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चांए लगातार बनी हुई हैं। उधर, इस्तीफे के बाद धनखड़ उपराष्ट्रपति आवास छोड़ने की जल्दी में हैं। पूरी खबर पढ़ें।
यूक्रेन पर नया संकट
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत देश के कई बड़े शहरों में मंगलवार को हजारों लोग राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के खिलाफ भारी प्रदर्शन में उतरे। इस संकट से बचने के लिए जेलेंस्की ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ें।
तनुश्री दत्ता बोली- मुझे मारने की कोशिश हो रही
नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न और मीटू जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से वो डिप्रेशन में हैं और उनकी जान को खतरा है। पूरी खबर पढ़े।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें।