होम राजनीति ‘केशव टोपी भिजवा दें, मैं पहन लूंगा…’ डिप्टी सीएम के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

‘केशव टोपी भिजवा दें, मैं पहन लूंगा…’ डिप्टी सीएम के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

द्वारा

दिल्ली की मस्जिद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य सांसदों के जाने पर उत्तर प्रदेश में भी सियासी बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अखिलेश को टोपी पहन कर जाना चाहिए था. केशव के इस बयान पर कन्नौज सांसद ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर उनके पास हो तो वह भेज दें, मैं पहन लूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नकारात्मक लोगों का समूह है. बीजेपी को आस्था पसंद नहीं है. धार्मिक स्थान नकारात्मकता नहीं लाता है. हम लोगों जोड़ने की राजनीति करते है. बीजेपी मिली जुली संस्कृति का विरोध करती है.  

अखिलेश ने कहा कि हमारे सांसद हैं, इमाम हैं, उस समय सदन की कार्यवाही नहीं चल रही थी तो हम मिलने गए थे. आस्था के स्थान को राजनीतिक स्थान नहीं बनाना चाहिए. न हम बनाते हैं, न उन्हें बनाना चाहिए.

अखिलेश ने पूछा सवाल- और ये लोग क्या करते हैं?
सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी बुरे और नकारात्मक लोगों का गैंग है इसलिए उन्हें अच्छी चीज में भी बुराई दिखाई देती है. मस्जिद में अखिलेश के जाने पर बीजेपी दावा किया कि वहां सपा राजनीतिक बैठक कर रही थी, इस आरोप पर सपा चीफ ने कहा कि और ये लोग क्या करते हैं? ये लोग भी कुछ कुछ करते हैं.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में SIR पर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिंदा लोगों को मारा है. बीजेपी ने 18000 वोट यूपी में डिलीट किया था. 

Exclusive: ‘मैंने अखिलेश से..’ सपा चीफ के मस्जिद में जाने पर विवाद के बीच बोले इमाम और MP मोहिबुल्लाह नदवी

सपा सांसदने कहा करि यूपी उपचुनाव में वोट की लूट हुयी थी. उन्होंने दावा किया कि जो बिहार में चुनाव आयोग कर रहा है. वह यूपी में भी होगा बंगाल में भी होगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया