होम देश Where recorded highest number of extra-marital affairs in India Central Delhi ranked 2nd Know Delhi-NCR districts status एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामलों में सबसे आगे निकला ये छोटा सा शहर, दूसरे स्थान पर दिल्ली का ये जिला, India News in Hindi

Where recorded highest number of extra-marital affairs in India Central Delhi ranked 2nd Know Delhi-NCR districts status एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामलों में सबसे आगे निकला ये छोटा सा शहर, दूसरे स्थान पर दिल्ली का ये जिला, India News in Hindi

द्वारा

प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि ये रैंकिंग न केवल नए यूजर्स के साइनअप एक्टिविटी, बल्कि वेबसाइट पर उनकी गतिविधियां, उनकी फ्रीक्वेंसी और जुड़ाव के आंकड़ों पर आधारित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टियर-2 और टियर-3 शहरों में ये चलन तेजी से बढ़ा है।

शादीशुदा लोगों को डेटिंग के लिए प्लैटफॉर्म मुहैया करानी वाली वेबसाइट एशले मैडिसन ने दावा किया है कि देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शहर ने बहुत तेजी से छलांग लगाते हुए टॉप स्थान पर अपनी पहुंच बनाई है और दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। एशले मैडिसन ने यह दावा जून 2025 के लिए जारी किए गए नए यूजर्स डेटा के आधार पर किया है।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वेबसाइट के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि कांचीपुरम 2024 में 17वें स्थान पर था, जो इस साल पहले नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि, एशले मैडिसन ने 17वें नंबर से पहले पायदान पर कांचीपुरम के छलांग लगाने पर कुछ स्पष्टीकरण नहीं दिया है लेकिन यह उस रुझान को दर्शाता है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में टेडिंग ऐप्स की पहुंच तेजी से बढ़ रही है, जबकि कुछ महानगरीय क्षेत्र पीछे छूट रहे हैं।

टॉप 20 शहरों में गुड़गांव, गाजियाबाद और नोएडा भी

इस वेबसाइट द्वारा जारी किए गए देश के टॉप 20 जिलों की सूची में मध्य दिल्ली दूसरे स्थान पर है। टॉप 20 में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुल 9 जिलों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। शीर्ष 20 में दिल्ली के छह जिले आते हैं। इनमें मध्य दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली शामिल है। इनके अलावा दिल्ली से सटे गुड़गांव, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) भी टॉप 20 शहरों में शामिल हैं।

टॉप में दिल्ली-एनसीआर के 9 जिले

वेबसाइट एशले मैडिसन द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के 9 जिले जहां टॉप में हैं, वहीं मुंबई का एक भी इलाका टॉप 20 में शामिल नहीं हो सका है। हालांकि, जयपुर, रायगढ़, कामरूप और चंडीगढ़ जैसे दूसरे शहरों ने इस सूची में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। खासकर गाजियाबाद और जयपुर जैसे टियर-2 शहरों ने वेबसाइट पर साइनअप करने और बाकी गतिविधियों के मामले में कई बड़े शहरी केंद्रों को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पति को दहेज हत्या में फंसाने का आधार नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें:मैरिटल रेप को मान्यता नहीं;दिल्ली HC ने पति के खिलाफ मुकदमा चलाने से मना कर दिया
ये भी पढ़ें:एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर क्रूरता नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने पति को दी जमानत

बढ़ रहे बेवफाई या एकाकीपन के शिकार

प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि ये रैंकिंग न केवल नए यूजर्स के साइनअप एक्टिविटी, बल्कि वेबसाइट पर उनकी गतिविधियां, उनकी फ्रीक्वेंसी और जुड़ाव के आंकड़ों पर आधारित हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि इन क्षेत्रों के लोग सामूहिक रूप से बेवफाई या एकाकीपन के शिकार हैं। बता दें कि यह एक ग्लोबल डेटिंग प्लेटफॉर्म है जो शादीशुदा लोगों को विवाहेत्तर संबंधों की तलाश करने वाले लोगों को मंच उपलब्ध कराता है। इस मंच पर लोग आते हैं और एक-दूसरे को डेट करते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया