होम राजनीति UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा चीफ अखिलेश यादव पर तंज, कहा- वे नमाजवादी बनकर…

UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा चीफ अखिलेश यादव पर तंज, कहा- वे नमाजवादी बनकर…

द्वारा

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सपा लगातार संविधान विरोधी कृत्य करती रहती है. उनका संविधान से कुछ भी लेना-देना नहीं है. भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं होगा. हमेशा वह नमाजवादी बन करके भी जनता के सामने और उन्हीं के समर्थन में काम करते रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार 23 जुलाई को गोरखपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और तंज करते हुए उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. 

निहत्थे कारसेवकों-रामभक्तों पर गोली चलाई, मां सरयू को खून से रंगा- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें पास से देख और समझ रही है. यह वही लोग हैं जिन लोगों ने अपनी सत्ता के दौरान निहत्थे कार सेवकों-राम भक्तों पर गोलीचलाई थी. अयोध्या धाम की मां सरयू नदी को खून से रंगने का काम किया था और यह वही लोग हैं, जो भारत की सनातन संस्कृति को क्षति पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं. 

जो राम कृष्ण का नहीं हुआ वो यदुवंशी कैसे हो सकता है- डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी. इनकी सत्ता में वापसी असंभव है, चाहे यह कितनी भी तुष्टिकरण की नीति अपना लें. हमने पहले भी कहा था, जो भगवान राम का नहीं हुआ…वह कृष्ण का कैसे हो सकता है. जो कृष्ण का नहीं हो सकता…वह यदुवंशी कैसे हो सकता है. ये वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इनका भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत से कोई लेना-देना नहीं है. यह वोट की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं. यह कोई नई बात नहीं है. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी का संचालन भी ऐसी जगह से लगातार होता आ रहा है. यह तुष्टिकरण की राजनीति के लिए लगातार ऐसा करते रहते हैं. जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के आधार पर जन-जन को जोड़कर चलती है. सपा के नेता अक्सर संविधान विरोधी कृत्य करते रहते हैं.

गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के हर जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य दोनों विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद की बिंदुवार समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले में सभी मरीजों को उच्च कोटि की सुविधा स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं. शल्य चिकित्सा से लेकर प्राथमिक चिकित्सा तक जो भी जरूरत है, उन्हें पूरा किया जा रहा है. गोरखपुर जनपद को चिकित्सा के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. गोरखपुर जनपद हमारी प्राथमिकता में है. हर स्थिति में सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा और इलाज उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य है. जो भी पद खाली है, उन्हें वॉकिन इंटरव्यू के माध्यम से भरने के लिए तत्काल निर्देश दिए गए हैं. शासन द्वारा तत्काल इसकी स्वीकृति दी जाएगी. एडिशनल डायरेक्टर और सीएमओ सूची बनाकर शासन को पत्र लिखेंगे. 

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया