होम बिज़नेस Share Market Live Updates 23 July nse bse senesx nifty top gainers losers Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स 82500 और निफ्टी 25150 के पार, Business Hindi News

Share Market Live Updates 23 July nse bse senesx nifty top gainers losers Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स 82500 और निफ्टी 25150 के पार, Business Hindi News

द्वारा

Share Market Live Updates 23 July: सेंसेक्स 314 अंकों की तेजी के साथ 82501 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 90 अंकों की बढ़त है और यह 25150 के पार ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2824 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हें। इनमें 1232 हरे और 1491 लाल निशान पर हैं। 101 स्टॉक्स की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।

11:00 AM Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर अब अपनी स्पीड बढ़ा रहा है। सेंसेक्स 314 अंकों की तेजी के साथ 82501 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 90 अंकों की बढ़त है और यह 25150 के पार ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2824 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हें। इनमें 1232 हरे और 1491 लाल निशान पर हैं। 101 स्टॉक्स की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।

11:00 AM Share Market Live Updates 23 July:शेयर मार्केट अभी तेजी की पटरी पर है। निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 25121 पर है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.48 पर्सेंट की उछाल है और यह 690 रुपये पर पहुंच गया है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी खासी तेजी है। बीईएल सेंसेक्स टॉप लूजर है। सेंसेक्स 231 अंकों की बढ़त के साथ 82418 पर है।

10:00 AM Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट अभी तेजी की पटरी पर है। टाटा मोटर्स सेंसेक्स के ड्राइविंग सीट पर है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.73 पर्सेंट की उछाल है और यह 691.65 रुपये पर पहुंच गया है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी खासी तेजी है। हालांकि, टाटा की कंपनी टाइटन लाल है। टेक महिंद्रा सेंसेक्स टॉप लूजर है। सेंसेक्स 146 अंकों की बढ़त के साथ 82333 पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 23 July: शेयर मार्केट की शुरुआत आज 23 जुलाई बुधवार को काफी मजबूत रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 265 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 82,451 पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 शेयरों वालें बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 78 अंकों की उछाल के साथ 25139 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 23 July: आज भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। ग्लोबल संकेतों के मुताबिक, गिफ्ट निफ्टी 25,162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले बंद से 68 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों में भी हरियाली दिखी। जापान का निक्केई 2% चढ़ा, ऑटो शेयरों (टोयोटा, होंडा) में उछाल आया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89% मजबूत हुआ। जबकि, अमेरिकी बाजारों ने मिश्रित प्रदर्शन किया। एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, लेकिन नैस्डैक 0.39% फिसला। टेक शेयरों (एनवीडिया, मेटा) में गिरावट रही, जबकि जीएम मोटर्स 8.1% लुढ़का।

कल का हाल

मंगलवार को भारतीय बाजार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 82,186.81 (-0.02%) और निफ्टी 25,060.90 पर रुका। कंपनियों के मिश्रित नतीजे और वैश्विक अनिश्चितता के कारण दिशाहीनता बनी रही। विशेषज्ञों ने सलाह दी कि निवेशक मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर फोकस करें।

क्या हैं आज के वैश्विक संकेत

1. अमेरिका-जापान व्यापार समझौता

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका ने जापान के साथ ऑटो टैरिफ 25% से घटाकर 15% किए। इससे जापानी कंपनियों को फायदा होगा और 550 अरब डॉलर का निवेश अमेरिका में आएगा।

2. भारत-ब्रिटेन FTA

केंद्र ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री मोदी इसे इस सप्ताह लंदन यात्रा के दौरान साइन करेंगे। इससे निर्यात बढ़ने की उम्मीद है।

3. सोना-तेल और डॉलर का हाल

सोना: नरम डॉलर और कम बॉन्ड यील्ड के कारण 5 सप्ताह के शिखर पर पहुंचा। स्पॉट गोल्ड $3,430/औंस के करीब टिका।

कच्चा तेल: अमेरिकी भंडार घटने की खबर से ब्रेंट क्रूड 0.48% चढ़कर $68.92/बैरल हुआ।

डॉलर: येन के मुकाबले 146.61 पर सपाट, जबकि यूरो और पाउंड में मामूली गिरावट रही।

निवेशकों के लिए सलाह

1. घरेलू ट्रिगर्स: कंपनियों के तिमाही नतीजे (जैसे TCS) से पहले की सतर्कता बाजार को प्रभावित करेगी।

2. वैश्विक जोखिम: अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर और फेड रेट का फैसला बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है।

3. विशेषज्ञ राय: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार, “निवेशक कम जोखिम वाली रणनीति अपनाएँ और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुनें”।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया