अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गोवा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई को यहां पर जबर्दस्त बरसात हो सकती है।
अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गोवा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई को यहां पर जबर्दस्त बरसात हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड की आशंका भी जताई गई है। आइए देखते हैं देशभर के लिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी।
कहां के लिए ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने 23 जुलाई के लिए महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मुंबई उपनगर के अलावा, रत्नागिरी, पालघर, बुल्ढाणा, अकोला, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उत्तरी और दक्षिणी गोवा के लिए भी ऐसी ही चेतावनी है। उत्तरी कोंकण में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, मराठवाड़ा के कुछ जिलों में भी ऐसा हो सकता है। वहीं, 24 जुलाई के लिए कोंकण-गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के जिलों के लिए भी चेतावनी है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 और 26 जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अलावा दक्षिणी कोंकण-गोवा के लिए भी ऐसा ही कहा गया है।
दक्षिणी बंगाल में लो प्रेशर लाएगा भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक 24 से 28 जुलाई के बीच दक्षिणी बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है। इसकी वजह, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव को बताया गया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बुधवार को साइक्लॉनिक सर्कुलेनशन बन सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इसके चलते ही अगले दो दिनों तक यहां पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा, उप-हिमालयी जिलों, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में भी 26 जुलाई को भारी बरसात होने का अनुमान है।
जम्मू के लिए चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में निम्न से मध्य स्तर के फ्लैश फ्लड की चेतावनी आईएमडी ने जारी की है। इसके मुताबिक कठुआ, सांबा, ऊधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों में अगले 24 घंटों में फ्लैश फ्लड हो सकता है। वहीं, 24 जुलाई को यहां के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की घोषणा की है।