होम बिज़नेस Navratna Company IRFC Shares jumped over 4 Percent company reported 10 Percent growth in Profit नवरत्न कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 1745 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, Business Hindi News

Navratna Company IRFC Shares jumped over 4 Percent company reported 10 Percent growth in Profit नवरत्न कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 1745 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, Business Hindi News

द्वारा

नवरत्न कंपनी आईआरएफसी के शेयर बुधवार को 4% से अधिक के उछाल के साथ 136.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी आईआरएफसी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 July 2025 10:00 AM

नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। आईआरएफसी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 136.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी आईआरएफसी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का मुनाफा 10 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 208.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 108.05 रुपये है।

पहली तिमाही में कंपनी को 1745.69 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.7 पर्सेंट बढ़कर 1745.69 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1576.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून 2025 तिमाही में कोर ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 2.2 पर्सेंट बढ़कर 6915 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 6765 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम 17 पर्सेंट से ज्यादा घटकर 1497 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1819 करोड़ रुपये थी। जून 2025 तिमाही में लीजिंग ऑपरेशंस से कंपनी की इनकम 9.2 पर्सेंट बढ़कर 5043 करोड़ रुपये रही।

ये भी पढ़ें:4 साल बाद फैमिली बिजनेस में लौटे जहांगीर वाडिया, बॉम्बे डाइंग के शेयर उछले

3 साल में 551% से ज्यादा उछल गए हैं IRFC के शेयर
रेल कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर पिछले तीन साल में 551 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। आईआरएफसी के शेयर 22 जुलाई 2022 को 20.75 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर बुधवार 23 जुलाई 2025 को 136.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 287 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। इस साल अब तक आईआरएफसी के शेयर 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया