होम राजनीति Bihar Vidhansabha: अभी तुम बच्चे हो कुछ नहीं जानते.. तेजस्वी पर भड़के नीतीश, दोनों के बीच आखिर क्यों हुई नोंकझोंक

Bihar Vidhansabha: अभी तुम बच्चे हो कुछ नहीं जानते.. तेजस्वी पर भड़के नीतीश, दोनों के बीच आखिर क्यों हुई नोंकझोंक

द्वारा

Last Updated:

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई. नीतीश ने तेजस्वी को “अभी तुम बच्चे हो” कहकर नसीहत दी. चुनाव से पहले राजनीतिक तनातनी और बढ़ने की संभावना है.

विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच नोंकझोंक

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई.
  • नीतीश ने तेजस्वी को “अभी तुम बच्चे हो” कहकर नसीहत दी.
  • आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक तनातनी बढ़ने की संभावना.
पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली. तेजस्वी यादव के एक बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कदर भड़क उठे कि उन्होंने तेजस्वी को सीधे तौर पर “अभी तुम बच्चे हो, कुछ नहीं जानते” तक कह डाला. इस नोंकझोंक ने सदन का माहौल गरमा दिया और दोनों नेताओं के बीच जारी राजनीतिक तनातनी को एक बार फिर उजागर कर दिया.

‘ये सब बोलने की चीज नहीं…’
सदन में तेजस्वी यादव द्वारा की गई किसी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “तुम्हारे माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) मुख्यमंत्री रहे हैं. पहले क्या था मुख्यमंत्री? हम लोग आप लोगों को साथ लिए, लेकिन आप लोग ठीक नहीं कर रहे थे, तब साथ छोड़ दिए.” मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को यह भी नसीहत दी कि “ये सब बोलने की चीज नहीं है.”

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया