सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने मैनपुरी सीट से समाजावादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के ड्रेस पर उठ रहे सवाल के बीच प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस सांसद ने उस मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा जा रहा है कि रामपुर के सांसद मौलाना नदवी के साथ सपा चीफ अखिलेश यादव और उनके सांसदों ने मीटिंग की.
इमरान मसूद इस मामले पर न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत में ये मानसिक रूप से दिवालिया हो गए. इन्हें पता ही नहीं है. अरे भाई मस्जिद के इमाम जो है सांसद भी तो हैं. अगर वो अपने साथियों के साथ वहां बैठ गए तो इसमें मीटिंग कौन सी हो गई? बारिश हो रही है या धूप हो रही है. धूप से बचने के लिए वो छाए के अंदर बैठ गए. उसमें मीटिंग हो गई क्या? मस्जिद का दरवाजा सबके लिए खुला है. जा कर तुम भी बैठ जाओ.
डिंपल के ड्रेस पर क्या बोले इमरान?
मस्जिद में डिंपल के ड्रेस पर उठ रहे सवाल पर इमरान ने उनका बचाव किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अरे शर्म करो शर्म करें शर्म करें. डिंपल यादव भारतीय संस्कृति के हिसाब से पूरी तरीके से इस तरह से ड्रेस अप हो के आती है. इतनी ग्रेसफुल ड्रेस अप हो के आती है. उनके बारे में तुम ऐसी बात कर रहे हो. शर्म करो. शर्म करो. मानसिक रूप से दिवाली हो गया. महिलाओं का अपमान करना बंद करो.
दिल्ली की मस्जिद में मीटिंग, यूपी में गरमाई सियासत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- मौलाना के साथ बैठकर अखिलेश ने…
यह पूछे जाने पर कि डिंपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही है, इमरान ने कहा कि हां तुम तो केस ही दर्ज कराने हैं ना झूठे केस दर्ज कराओ तुम्हारे तुम्हारी सरकार है चाहे जिस पर दर्ज कराओ.
उधर, अखिलेश यादव द्वारा कथित तौर पर मस्जिद के अंदर बैठक करने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, वहां कोई बैठक नहीं हो रही थी. भाजपा का इरादा हमेशा गुमराह करने का रहा है. यह सरकार न तो एसआईआर के बारे में बात करना चाहती है, न ही पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में; ये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे थे.