मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बुधवार, 23 जुलाई 2025 को तकनीकी समस्या से जूझ रहा है। इसकी वजह से सुबह से ही एक्सचेंज पर ट्रेडिंग बंद पड़ी रही और एक घंटे बाद शुरू हुई। 9:05 बजे के करीब सोना 100390 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 116216 रुपये प्रति किलो पर थी।
भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बुधवार, 23 जुलाई 2025 को तकनीकी समस्या से जूझ रहा है। इसकी वजह से सुबह से ही एक्सचेंज पर ट्रेडिंग बंद पड़ी रही। एक घंटे बाद ट्रेडिंग शुरू हो पाई। MCX ट्रेडिंग 9:00 AM पर खुलती है और सप्ताह के दिनों में 11:30 PM/11:45 PM पर समाप्त होती है। हालांकि बुधवार को गड़बड़ी की वजह से सुबह 9:05 बजे खुलने के तुरंत बाद बाजार ने कारोबार रोक दिया।
एक्सचेंज की वेबसाइट के मुताबिक, पहले उम्मीद थी कि सुबह 9:45 बजे तक बाजार फिर से चलने लगेगा। मगर जब ऐसा नहीं हुआ, तो MCX ने नया समय बताया , सुबह 10:10 बजे। इसके बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई। बाद में एक घंटे बाद ही ट्रेडिंग शुरू हो पाई। सुबह 10:40 बजे, बीएसई पर एमसीएक्स शेयर की कीमत 0.24% बढ़कर 8,170.90 रुपये पर कारोबार कर रही थी। 9:05 बजे के करीब सोना 100390 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 116216 रुपये प्रति किलो पर थी।
इस बीच, ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने कहा कि एनएसई कमोडिटी सेगमेंट में ऑर्डर दिए जा सकते हैं। जेरोधा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) एक समस्या का सामना कर रहा है और वर्तमान में सभी ब्रोकर्स के ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहा है। इस बीच, आप एनएसई कमोडिटी सेगमेंट (एनसीओ) में ऑर्डर दे सकते हैं।”
कारण अब भी रहस्य
सबसे चिंता की बात यह है कि MCX ने अब तक इस व्यवधान का सटीक कारण नहीं बताया है। एक्सचेंज की तरफ़ से कोई स्पष्टीकरण न आने से निवेशकों और दलालों में उलझन बनी हुई है। सब सिर्फ इंतजार कर रहे हैं कि कब तकनीकी टीम इस गड़बड़ी को ठीक कर पाएगी।