होम बिज़नेस companies are giving dividend up to rs 25 today these stocks are giving share of profits ₹25 तक का डिविडेंड दे रहीं कंपनियां, आज ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का हिस्सा, Business Hindi News

companies are giving dividend up to rs 25 today these stocks are giving share of profits ₹25 तक का डिविडेंड दे रहीं कंपनियां, आज ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का हिस्सा, Business Hindi News

द्वारा

Dividend Stocks: आज, 23 जुलाई 2025 को कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आज या आज के बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वालों को घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा। डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को 22 जुलाई तक इन शेयरों को खरीदना जरूरी था।

Dividend Stocks: आज, 23 जुलाई 2025 को कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आज या आज के बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वालों को घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा। डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को 22 जुलाई तक इन शेयरों को खरीदना जरूरी था। भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होने के कारण शेयर खरीदने के अगले दिन ही आपके डीमैट खाते में शेयर दिखाई देते हैं, इसलिए रिकॉर्ड डेट (23 जुलाई) से पहले ही खरीदारी पूरी करनी जरूरी थी ।

मुख्य कंपनियां, जहां आज है एक्स-डिविडेंड

1. नोवार्टिस इंडिया

फाइनल डिविडेंड: ₹25 प्रति शेयर का ऐलान

फेस वैल्यू: ₹5 (यानी 500% का भारी रिटर्न) ।

2. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

फाइनल डिविडेंड: ₹20 प्रति शेयर

फेस वैल्यू: ₹1

3. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी

डिविडेंड: ₹24 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹5)

शर्त: शेयरधारकों की मंजूरी बाकी (AGM में वोटिंग होनी है) ।

4. हेरिटेज फूड्स

फाइनल डिविडेंड: ₹2.50 प्रति शेयर

फेस वैल्यू: ₹5 (50% का रिटर्न) ।

5. डी.बी. कॉर्प

इंटरिम डिविडेंड: ₹5 प्रति शेयर

फेस वैल्यू: ₹10 (50%)

नोट: इस पर TDS कटेगा ।

अन्य कंपनियां भी दे रहीं हैं डिविडेंड

सोनाटा सॉफ्टवेयर: ₹4.40 प्रति शेयर

नेस्को लिमिटेड: ₹6.50 प्रति शेयर

के.पी.आर. मिल: ₹2.50 प्रति शेयर

एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज: ₹1.20 प्रति शेयर

ग्रीव्स कॉटन: ₹2.00 प्रति शेयर

बांसवाड़ा सिंटेक्स: ₹1.00 प्रति शेयर

प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स: ₹1.00 प्रति शेयर

ELCID इन्वेस्टमेंट्स भी ₹25 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। भाटिया कम्युनिकेशंस ने ₹0.01 प्रति शेयर का नॉमिनल डिविडेंड घोषित किया है।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड?

जब कोई कंपनी डिविडेंड घोषित करती है, तो उसके शेयरों की कीमत में डिविडेंड के बराबर की कटौती हो जाती है। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जब शेयर बिना डिविडेंड के दाम पर ट्रेड करने लगते हैं। इसलिए इस दिन शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड नहीं मिलता।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया