होम बिज़नेस Paytm Share News Stocks hits 52 week high then dropped over 3 Percent घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, बनाया 52 हफ्ते का नया हाई, फिर धड़ाम हुए शेयर, Business Hindi News

Paytm Share News Stocks hits 52 week high then dropped over 3 Percent घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, बनाया 52 हफ्ते का नया हाई, फिर धड़ाम हुए शेयर, Business Hindi News

द्वारा

पेटीएम के शेयरों में गजब यू-टर्न देखने को मिला। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के साथ 1090 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का हाई बनाया। कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1019.35 रुपये पर पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 July 2025 10:42 AM

पहली तिमाही के नतीजों के बाद पेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में गजब सी हलचल देखने को मिल रही है। पेटीएम (Paytm) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के साथ 1090 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। हालांकि, कुछ ही देर बाद पेटीएम के शेयर लुढ़क गए। कंपनी के शेयर फिलहाल 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 1019.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 436.75 रुपये है।

घाटे से मुनाफे में आई है कंपनी
पेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2025 तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 पर्सेंट बढ़कर 1917 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1502 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 0.3 पर्सेंट बढ़ा है। मार्च 2025 तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू 1911 करोड़ रुपये था। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 540 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 1745 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

जेफरीज ने पेटीएम के शेयरों को दिया 1250 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने पेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों के लिए 1250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है। यानी, पिछले क्लोजिंग लेवल से पेटीएम के शेयरों में 19 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भी पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें:₹25 तक का डिविडेंड दे रहीं कंपनियां, आज ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का हिस्सा

एक साल में 120% से ज्यादा उछल गए हैं पेटीएम के शेयर
पेटीएम (Paytm) के शेयर पिछले एक साल में 120 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 23 जुलाई 2024 को 457.25 रुपये पर थे। पेटीएम के शेयर 23 जुलाई 2025 को 1019.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया