होम विदेश आयरलैंड में भारतीय व्यक्ति पर नस्लीय हमला, कपड़े उतारे और ब्लेड से किया घायल

आयरलैंड में भारतीय व्यक्ति पर नस्लीय हमला, कपड़े उतारे और ब्लेड से किया घायल

द्वारा

आयरलैंड में भारतीय व्यक्ति पर हमला

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में एक नस्लवादी गिरोह ने 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर हमला किया. हमलावरों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. व्यक्ति के चेहरे, हाथ और पैरों पर कई जगह घाव के निशान थे और वह खून से लथपथ था. व्यक्ति पर बच्चों के सामने अनुचित व्यवहार करने का झूठा आरोप लगाया गया था. आयरिश पुलिस इस मामले की जांच हेट क्राइम के रूप में कर रही है. एक महिला ने बताया कि ये हमलावर चार दिन में चार भारतीयों पर निशाना बनाकर उनपर चाकू से हमला कर चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि गार्डा (आयरिश राष्ट्रीय पुलिस) को शनिवार 19 जुलाई की शाम को सूचना मिली कि राजधानी डबलिन के पार्क हिल रोड, टैलाघ्ट एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हैं. सूचना पर गार्डा घटनास्थल पर पहुंचे और उस व्यक्ति को टैलाघ्ट विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया. 20 जुलाई को व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

आयरिश पुलिस ने खारिज किया आरोप

गार्डा के ने भारतीय व्यक्ति पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने झूठा दावा किया कि वह व्यक्ति बच्चों के सामने अनुचित व्यवहार कर रहा था. इन दावों को प्रमुख दक्षिणपंथी और अप्रवासी-विरोधी ऑनलाइन अकाउंट्स द्वारा ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है. हालाँकि, गार्डा ने व्यक्ति के अनुचित व्यवहार के दावों को खारिज कर दिया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों क्या बताया ?

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने भारतीय व्यक्ति पर हमला होते देखा था. एक आयरिश महिला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने बताया कि वह अपनी ससुराल जा रही थी, तभी उसने देखा कि 13 लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, उस आदमी को घेर रहे थे. उस व्यक्ति का पूरा शरीर खून से लथपथ था.

हमलावरों के पंजे में लगे थे ब्लेड

घटना के बारे में बात करते हुए महिला भावुक हो गई. उसने कहा कि व्यक्ति बहुत शर्मिंदा था और उसे भी समझ नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है. उसने बताया कि हमलावरों ने व्यक्ति के सारे कपड़े उतार दिए थे. महिला ने बताया कि उन हमलावरों के हाथ के पंजे में ब्लेड लगे थे, जिससे वह व्यक्ति पर हमला कर रहे थे. ब्लेड की वजह से व्यक्ति का सिर फट गया था. उसने बताया कि यह हमला दिन दहाड़े शाम 6 बजे हुए थे. महिला ने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार और ओढ़ने के लिए कंबल दिया और इस घटना के बारे में पुलिस को सुचित किया. व्यक्ति एक हफ्ता पहले ही आयरलैंड गया था.

भारतीयों पर करते हैं चाकू से हमला

महिला ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य मोहल्लों में घूमते और लोगों के चेहरे पर चाकू मारते हैं. ये लोग अधिकतर भारतीयों को अपना निशाना बनाते हैं. महिला ने बताया कि पिछले चार दिनों में इन किशोरों ने चार भारतीयों के चेहरे पर चाकू से हमला किया.

आयरिश न्याय मंत्री ने घटना पर दिया बयान

आयरिश न्याय मंत्री जिम ओ’कैलाघन ने कहा कि उन्हें विदेशी नागरिकों पर झूठे अपराध के आरोप लगाए जाने की घटनाओं की जानकारी है. उन्होंने कहा कि आप सुनते हैं कि लोग अपराधों के लिए आप्रवासियों को दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने आंकड़े मांगे है और जब आप अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए लोगों की जेलों में आबादी को देखेंगे, तो पाएंगे कि जेलों में बंद आप्रवासियों का प्रतिशत समाज में मौजूद आप्रवासियों के प्रतिशत से कम है. उन्होंने कहा कि इसलिए इस बात में कोई दम नहीं है कि आप्रवासियों द्वारा अपराध करने की संभावना अधिक होती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया