होम राजनीति Bihar Vidhansabha Monsoon Satra Live Update: मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामेदार होने के आसार

Bihar Vidhansabha Monsoon Satra Live Update: मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामेदार होने के आसार

द्वारा

Last Updated:

Bihar Vidhansabha Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. 25 जुलाई तक चलने वाले सत्र का आज तीसरा दिन है. अनुपूरक बजट, अध्यादेशों की कॉपी और समितियों की रिपोर्ट पेश होंगी. यह नीतीश कैब…और पढ़ें

बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन

हाइलाइट्स

  • बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है
  • आज तीसरे दिन अनुपूरक बजट पेश होगा
  • नीतीश कैबिनेट का आखिरी सत्र है

Bihar Vidhansabha Monsoon Satra Live Update: बिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इसे काफी अहम माना जा रहा है. 25 जुलाई तक चलने वाले सत्र का आज तीसरा दिन है. इसमें सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट सदन के पटल से पेश किया जाएगा. राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की कॉपी भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. अलग–अलग समितियों की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. आज 23 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसको लेकर वोटिंग होगी इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. 25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. यह सत्र इस नीतीश कैबिनेट के लिए आखिरी सत्र होगा. इसे लकर News18 पर लाइव अपडेट जारी है.

‘मां जानकी मंदिर’ का विधेयक पारित
बिहार विधानसभा ने मंगलवार को ‘मां जानकी मंदिर’ के निर्माण और पुनर्विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए बिहार हिंदू धार्मिक न्यास (संशोधन) विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया है. यह मंदिर सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में देवी सीता के जन्मस्थान पर स्थित है. विधेयक के कानून बनने के बाद, मौजूदा मंदिर न्यास भंग हो जाएगा और मंदिर के विकास तथा प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा गठित एक नई समिति को सौंप दी जाएगी, जिसमें मंदिर के वर्तमान महंत को भी शामिल किया गया है.

राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक नौ सदस्यीय न्यास का गठन किया है और 882 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दी है, जिसमें से लगभग 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार पर और 728 करोड़ रुपये मंदिर के आसपास पर्यटक आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष राशि अगले दस वर्षों तक रखरखाव पर व्यय की जाएगी.

homebihar

LIVE: मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामेदार होने के आसार

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया