होम राजनीति Bihar Chunav: RJD को तेज प्रताप की चुनौती, बोले- निर्दलीय लड़कर राजद कैंडिडेट को हरा दूंगा; किसे बताया जयचंद?

Bihar Chunav: RJD को तेज प्रताप की चुनौती, बोले- निर्दलीय लड़कर राजद कैंडिडेट को हरा दूंगा; किसे बताया जयचंद?

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव ने RJD को चुनौती देते हुए महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ेंगे. पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ बनाई है.

तेज प्रताप ने RJD को दी चुनौती (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की
  • टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया
  • तेज प्रताप ने किसे जयचंद बताया?
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी RJD को सीधी चुनौती देते हुए घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि अगर उन्हें RJD से टिकट नहीं मिला, तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे और राजद प्रत्याशी को हराकर ही रहेंगे. तेज प्रताप की यह घोषणा RJD के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है, खासकर जब लालू यादव ने उन्हें अनुष्का प्रकरण के बाद पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

महुआ को बनाएंगे जिला- तेज
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने महुआ को अपनी कर्मभूमि बताया. उन्होंने कहा कि यहीं से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की, पहली बार विधायक बने, और इतनी कम उम्र में स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका भी मिला. उन्होंने महुआ में किए गए अपने कार्यों का भी बखान किया, जिनमें सड़क निर्माण, मेडिकल कॉलेज का जिक्र और मां राबड़ी देवी द्वारा MLC फंड से एंबुलेंस देना शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि अब महुआ में डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा और इसे जिला बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

तेज प्रताप ने दावा किया कि महुआ की जनता उन्हें वापस बुला रही है और वहां के लोग उनसे कह रहे हैं कि अगर RJD के टिकट पर कोई दूसरा प्रत्याशी आया, तो उसे हराकर वापस भेज देंगे. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, “मैं पार्टी से लड़ूं या निर्दलीय, मेरी जीत पक्की है.”

तेज ने किसे बताया जयचंद?
राज्य की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल को आखिरी बताया. हालांकि, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने सीधा ‘हां’ में जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि छोटे भाई को उनका आशीर्वाद है, लेकिन “उनके साथ वाले जयचंद लोग सीएम बनने देगा तब ना.” तेजस्वी के लिए वोट मांगने और निर्दलीय जीतने के बाद उन्हें समर्थन देने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने साफ-साफ कुछ भी कहने से परहेज किया.

क्या है टीम ‘टीम तेजप्रताप’?
पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव अपनी अलग राह तलाश रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में ‘टीम तेजप्रताप’ नाम से एक अलग सोशल मीडिया पेज बनाया है, जिसमें RJD का कोई जिक्र नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि यह उनसे जुड़ने का एक प्लेटफॉर्म है, जहां लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने दावा किया कि महादेव का आशीर्वाद उनके साथ है और उनकी टीम तेजी से बड़ी हो रही है. उन्हें कम समय में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें महुआ के हर तबके के लोग, यहां तक कि जिनका राजनीति से कोई सीधा लेना-देना नहीं है, वे भी उनका समर्थन कर रहे हैं. तेज प्रताप की यह बगावत RJD के लिए आने वाले समय में बड़ी चुनौती बन सकती है.

homebihar

RJD को तेज प्रताप की चुनौती, बोले- निर्दलीय लड़कर राजद कैंडिडेट को हरा दूंगा

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया