होम बिज़नेस Tata company ttml board meeting held 23 july share focus on wednesday टाटा के ₹62 वाले शेयर में बुधवार को होगी हलचल? ₹130 तक है टारगेट प्राइस, Business Hindi News

Tata company ttml board meeting held 23 july share focus on wednesday टाटा के ₹62 वाले शेयर में बुधवार को होगी हलचल? ₹130 तक है टारगेट प्राइस, Business Hindi News

द्वारा

टाटा की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। यह बैठक 23 जुलाई यानी कल है। ऐसे में टीटीएमएल शेयर में हलचल की उम्मीद की जा रही है। इस शेयर की बात करें तो 62 रुपये के स्तर पर है। वहीं, ब्रोकरेज ने 130 रुपये टारगेट प्राइस दिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 July 2025 06:27 PM

Tata Company ttml share: टाटा की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयर बुधवार को फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीटीएमएल के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। दरअसल, कंपनी ने 16 जुलाई 2025 को बीएसई को सूचित किया कि टीटीएमएल के निदेशक मंडल की बैठक 23 जुलाई 2025 को निर्धारित है। बता दें कि टीटीएमएल का शेयर 62 रुपये के स्तर पर है।

शेयर का हाल

टीटीएमएल शेयर की बात करें तो 62.64 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर मामूली गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ। 7 अप्रैल 2025 को शेयर की कीमत 50.01 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, जुलाई 2024 में शेयर 110 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 74.36 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.64 फीसदी की है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बीते जून महीने में एक्सपर्ट ने टीटीएमएल के शेयर को लेकर अनुमानित टारगेट प्राइस तय किया था। एक्सपर्ट के मुताबिक तकनीकी चार्ट पर यह शेयर मजबूती दिखा रहा है, जिससे यह खरीदने लायक बन गया है। बोनान्ज़ा के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक कुणाल कांबले ने तब कहा था कि शेयर में गिरावट आने पर उसे खरीदना चाहिए। कांबले ने कहा, “शेयर में गिरावट को खरीदारी का अवसर माना जा सकता है और ₹110-₹130 की ओर संभावित बढ़त के लिए ₹70 पर स्टॉप-लॉस लगाया जा सकता है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टाटा टेलीसर्विसेज का घाटा पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 309.34 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 306.42 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ साल-दर-साल 3.70 प्रतिशत बढ़कर 107.82 करोड़ रुपये हो गया।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया