होम बिज़नेस Sambhv Steel Tubes shares reached near 150 rupee IPO Price 82 rupee 82 रुपये का शेयर महीने भर के भीतर 150 रुपये के करीब पहुंचा, IPO पर लगा था 30 गुना दांव, Business Hindi News

Sambhv Steel Tubes shares reached near 150 rupee IPO Price 82 rupee 82 रुपये का शेयर महीने भर के भीतर 150 रुपये के करीब पहुंचा, IPO पर लगा था 30 गुना दांव, Business Hindi News

द्वारा

82 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर 3 हफ्ते में ही 82% उछल गए। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 149.24 रुपये पर पहुंच गए। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 82 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 July 2025 08:03 PM

हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 16 पर्सेंट चढ़कर 149.24 रुपये पर पहुंच गए। बाजार में लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों का यह उच्चतम स्तर है। संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 25 जून 2025 को दांव लगाने के लिए खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 82 रुपये था। संभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.17 रुपये है। संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर मंगलवार को कारोबार के आखिर में 138.69 रुपये पर बंद हुए हैं।

82 रुपये के IPO प्राइस से 82% उछल गए कंपनी के शेयर
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जून 2025 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 2 जुलाई 2025 को BSE में 110.10 रुपये और NSE में 110 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर BSE में 97.58 रुपये पर बंद हुए। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर 22 जुलाई 2025 को इंट्राडे में 149.24 रुपये पर पहुंच गए। 82 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 3 हफ्ते में ही 82 पर्सेंट उछल गए हैं। संभव स्टील ट्यूब्स का मार्केट कैप मंगलवार को 4085 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:सारे रिकॉर्ड तोड़ ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा यह छोटकू शेयर, महिंद्रा का बड़ा दांव

30 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का आईपीओ टोटल 30.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 8.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 5.71 गुना दांव लगा। संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 33.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 66.36 गुना दांव लगा। संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 182 शेयर थे। आईपीओ से पहले संभव स्टील ट्यूब्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.9 पर्सेंट थी, जो कि अब 57.4 पर्सेंट रह गई है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया