होम देश rs deputy chairman harivansh narayan singh meets president may get big responsibility राज्यसभा के उपभापति हरिवंश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, India News in Hindi

rs deputy chairman harivansh narayan singh meets president may get big responsibility राज्यसभा के उपभापति हरिवंश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia Newsrs deputy chairman harivansh narayan singh meets president may get big responsibility

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 July 2025 05:22 PM

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अचानक उनकी राष्ट्रपति से मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति बनने की रेस में भी उनका नाम आगे माना जा रहा है।

कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यही चर्चा है कि आगे कौन उपराष्ट्रपति होगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को इस पद के लिए संभावित चेहरा माना जा रहा है। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 11 अगस्त 2027 तक का था। हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार को प्रोमट करने के लिए बीजेपी ने ही जगदीप धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव डाला था।

नियमों के मुताबिक राज्यसभा के सभापति का पद खाली होने के बाद हरिवंश नारायण सिंह ने कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभाल ली है। जब तक नए उपराष्ट्रपति को नहीं चुना जाता, वही सभापति की भी जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें मजबूत चेहरा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वह जेडीयू की पृष्ठभूमि से आते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों से उनके रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

नियम यह है कि उपराष्ट्रपति का पद खाली होने पर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाना चाहिए। चुनाव आयोग कभी भी उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। अगर चुनाव होता है कि एनडीए की स्थिति मजबूत है। इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद वोट डालते हैं। दोनों सदनों में मिलाकर इस समय 786 सदस्य हैं। ऐसे में जीत के लिए कम से कम 394 वोटों की जरूरत होगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया