पीएम किसान की 19वीं किस्त इस साल फरवरी में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई थी। इस कार्यक्रम के दौरान, देश भर के 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरित की गई।
PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का करोड़ों किसान इंतजार कर रहे हैं। जुलाई का महीना आधा बीत गया, लेकिन अब तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का कुछ पता नहीं है। अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। आधिकारिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in चेक कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त इस साल फरवरी में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई थी। इस कार्यक्रम के दौरान, देश भर के 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरित की गई।
अगस्त में आएगी किस्त?
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुताबिक 2 अगस्त को प्रधानमंत्री बनारस में होंगे। खबरों का मानें तो इसके लिए सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। हाल ही में प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दे दिए हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसी दिन देशभर के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
सरकार ने किया है आगाह
बता दें कि हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने योजना के लाभार्थियों के लिए एक सार्वजनिक परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने लाभार्थियों से पीएम किसान योजना से जुड़ी गलत सूचनाओं से सावधान रहने को कहा है। मंत्रालय ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए बताया है कि योजना के नाम पर झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, जिससे बचने की सलाह दी गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें, किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें।