Last Updated:
Bihar News: बिहार में एक बार फिर सावन में मटन पार्टी हुई. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी की थी. अब एनडीए की मटन पार्टी का वीडियो सामने आया है.
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव ने NDA नेताओं पर तंज कसा.
- सावन सोमवार को NDA पार्टी में मटन परोसा गया.
- इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी थी.
दरअसल, सावन सोमवार को NDA के एक विधायक ने अपने आवास पर पार्टी दी थी. आमतौर पर सावन के महीने में शाकाहारी भोजन परोसा जाता है, लेकिन इस बार मेन्यू में मटन, चिकन और फिश करी थी. दावत में आए कुछ नेताओं ने इसे सामान्य बताते हुए चुप्पी साध ली, लेकिन जैसे ही किसी ने दावत की तस्वीरें लीक कर दीं, सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. जनता के बीच सवाल उठने लगे कि एक तरफ ये नेता सावन में शिवभक्ति दिखाते हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं और दूसरी तरफ उसी दिन मटन की दावत उड़ाते हैं. विपक्ष ने इसे ‘दिखावे की भक्ति’ करार दिया.
तेजस्वी यादव ने कसा तंज
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि – “मोदी जी की कैबिनेट में बिहार से तीन ऐसे मंत्री हैं जो सावन में भी प्रतिदिन 3 किलो मटन खाते हैं, लेकिन दिखावटी तौर पर सनातन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देते हैं. हमें किसी के खाने से कभी कोई आपत्ति नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री जी भी कितने Selective हैं, इन्हें सावन में अपनी पार्टी के नेताओं का मटन खाना अच्छा लगता है. परन्तु सावन में मांसाहार का सेवन नहीं करने वाले विपक्षी नेताओं के खाने को झूठ के सहारे ये राष्ट्रीय मुद्दा बनाने से भी परहेज नहीं करते.”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के असीम आशीर्वाद और कृपा से सावन के सोमवारी को दबा कर मटन 🥩 चापते बीजेपी के मंत्री और विधायक।मोदी जी की कैबिनेट में बिहार से तीन ऐसे मंत्री है जो सावन में भी प्रतिदिन 3 किलो मटन खाते है लेकिन दिखावटी तौर पर सनातन पर लंबा चौड़ा ज्ञान देते है।… pic.twitter.com/NuvuOwEzKy