Last Updated:
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे ‘शनिचरा ग्रह’ से जोड़कर तंज कसा, जिससे सियासी विवाद बढ़ गया…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार विधानसभा में विपक्ष ने काले कपड़ों में प्रदर्शन किया.
- सम्राट चौधरी ने शनिचरा ग्रह से जोड़कर तंज कसा.
- विधानसभा में SIR और अपराध पर दूसरे दिन हंगामा.
विपक्ष के काले कपड़ों पर तंज कसते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘काला कपड़ा पहने हैं…उन लोगों पर शनिचरा ग्रह चढ़ा है…इसलिए बचने के लिए पहने हैं’ इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. ‘शनिचरा ग्रह’ का जिक्र आम तौर पर अशुभ और हानिकारक माना जाता है, जिसे लेकर चौधरी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया. जहां बीजेपी समर्थकों ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, वहीं विपक्ष ने इसे ‘सनातन की गलत व्याख्या’ बताते हुए तीखा पलटवार किया.
विपक्ष का पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने सम्राट चौधरी के बयान पर कड़ा जवाब देते हुए उनकी सनातन धर्म की समझ पर सवाल उठाए. तिवारी ने कहा, “शनि बिगाड़ते भी हैं और बनाते भी हैं…सम्राट चौधरी को सावधान रहने की जरूरत है.” उन्होंने इस बयान को अपमानजनक करार दिया और इसे सनातन धर्म के प्रति अनुचित टिप्पणी बताया.
मंगलवार को विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामे का माहौल रहा. विपक्षी विधायकों ने SIR और बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. RJD, कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने नारेबाजी की और विधानसभा के मुख्य द्वार को अवरुद्ध करने की कोशिश की. इसके चलते दूसरा गेट खोलना पड़ा, जिसे वर्षों से बंद रखा गया था.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें