होम राजनीति यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कब से? सरकार ने किया तारीखों का ऐलान, इन मुद्दों पर होगी पक्ष-विपक्ष की भिड़ंत!

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कब से? सरकार ने किया तारीखों का ऐलान, इन मुद्दों पर होगी पक्ष-विपक्ष की भिड़ंत!

द्वारा

उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में तारीखों को मंजूरी मिलने के बाद इसकी जानकारी दी गई है. आगामी मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा. इस सत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राज्य में कानून व्यवस्था, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर हुए विवाद समेत कई मुद्दों पर पक्ष एवं विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. इसके अलावा पंचायत चुनाव 2026 के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है.

विधान परिषद् और विधानसभा की तारीखों के संदर्भ में कैबिनेट द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि  राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का विगत सत्र दिनांक 18 फरवरी, 2025 को आहूत किया गया था. उक्त सत्र में विधान सभा/विधान परिषद् की बैठकें दिनांक 05 मार्च, 2025 के उपवेशन के पश्चात् अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी थीं. इसके पश्चात् विधान सभा/विधान परिषद् का सत्रावसान भी दिनांक 12 मार्च, 2025 से कर दिया गया था.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 2023 के नियम 14 में यह व्यवस्था है कि अनुच्छेद 174 के अधीन रहते हुए साधारणतया प्रत्येक वर्ष विधान सभा के तीन अधिवेशन अर्थात आय-व्ययक अधिवेशन एवं शीतकालीन अधिवेशन तथा 90 दिन के उपवेशन होंगे.

कहा गया है कि उपर्युक्त के अतिरिक्त भारत का संविधान के अनुच्छेद 174 (1) में यह भी व्ययस्था है कि विधान मण्डल के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छः माह का अन्तर नहीं होगा. चूंकि विगत सत्र में विधान सभा एवं विधान परिषद् की अंतिम बैठकें दिनांक 05 मार्च, 2025 को हुई थी, अतः उक्त संवैधानिक व्यवस्था के क्रम में विधान मण्डल का आगामी सत्र दिनांक 05 सितम्बर, 2025 से पूर्व किसी उपयुक्त तिथि को आहूत किया जाना अपेक्षित होगा.

यूपी में रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

मानसून सत्र में क्या-क्या होगा?
इसमें कहा गया है कि उपर्युक्त के अतिरिक्त उक्त नियमावली के नियम 4 (2) में यह व्यवस्था है कि विधान सभा सत्र के लिए नियत तिथि की सूचना माननीय सदस्यों को साधारणतया 07 दिन पूर्व प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा दी जाएगी.

इसके अनुसार विगत सत्र के सत्रावसान के पश्चात शासन के महत्वपूर्ण निर्णयों को कार्यान्वित किये जाने हेतु प्रख्यापित अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयकों को विधान मण्डल के आगामी सत्र में पारित कराया जाना वांछनीय होगा. इसके अतिरिक्त राज्य विधान मण्डल के आगामी सत्र में कतिपय अपरिहार्य औपचारिक एवं विधायी कार्य भी कराये जा सकते हैं. राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों का वर्ष 2025 का द्वितीय सत्र (वर्षाकालीन सत्र) दिनांक 11 अगस्त, 2025 सोमवार को आहूत कर लिया जाये.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया