होम राजनीति Bihar Chunav: क्या नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने की तैयारी हो रही है? बीजेपी विधायक की ‘वकालत’ से बिहार में सियासी चर्चा तेज

Bihar Chunav: क्या नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने की तैयारी हो रही है? बीजेपी विधायक की ‘वकालत’ से बिहार में सियासी चर्चा तेज

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार बीजेपी के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की वकालत की है जिससे बिहार की राजनीति में नई चर्चा छिड़ गई है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उत्तराधिका…और पढ़ें

बिहार बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल की नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की वकालत

हाइलाइट्स

  • बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की वकालत की.
  • जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलें.
  • नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति में भेजने की खबरो पर बिहार की राजनीति में चर्चा.
पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सियासी हलचल बढ़ गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की वकालत की है जिससे सियासी गलियारों में नई बहस छिड़ गई है. बीजेपी नेता का यह बयान जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद आया है जिसे विपक्ष ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अपने बयान में कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं. उनकी प्रशासनिक क्षमता, विकास कार्यों और सामाजिक समावेश की नीतियों ने बिहार को नई दिशा दी है. वह उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं. उनकी साफ छवि और अनुभव देश को लाभ पहुंचाएंगे.

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधारों का हवाला देते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. बचौल ने यह भी कहा कि, नीतीश जी का एनडीए के प्रति समर्पण और गठबंधन धर्म का पालन उन्हें इस पद के लिए मजबूत दावेदार बनाता है. बचौल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पप्पू यादव और कांग्रेस ने बीजेपी पर सियासी दबाव का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने नीतीश को बतया है एनडीए का चेहरा

हालांकि, बचौल का बयान बीजेपी के आधिकारिक रुख से अलग माना जा रहा है. दरअसल, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल ने नीतीश को 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा बताया है. नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने की चर्चा जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में फिलहाल सामने से होती नहीं दिख रही है. खासकर तब, जब नीतीश कुमार ने हाल ही में पीएम मोदी के सामने बीजेपी के साथ स्थायी गठबंधन की प्रतिबद्धता जताई थी.

क्या दिल्ली दरबार की तैयारी कर रहे हैं CM नीतीश?

हालांकि, बिहार में विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी नीतीश जी को दिल्ली भेजकर बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. वहीं राजनीति के जानकार कहते हैं कि हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान बिहार में बीजेपी की उस रणनीति को बता रहा है जिसमें नीतीश कुमार को राष्ट्रीय भूमिका देकर स्थानीय नेतृत्व पर जोर दिया जा सकता है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

बिहार बीजेपी का वो नेता कौन है जो नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाना चाहता है?

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया