होम छत्तीसगढ़ orange alert for heavy rain in chhattisgarh weather dept forecast mausam update छत्तीसगढ़ में 5 दिन जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आज इन जिलों में बरसेंगे बदरा, Chhattisgarh Hindi News

orange alert for heavy rain in chhattisgarh weather dept forecast mausam update छत्तीसगढ़ में 5 दिन जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट; आज इन जिलों में बरसेंगे बदरा, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग की ओर से सूबे के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक मौसम खराब रहेगा।

छत्तीसगढ़ में एकबार फिर जोरदार मानसूनी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 23 से 26 जुलाई के दौरान एक से दो स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 से लेकर 26 जुलाई के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

कई जगहों पर बारिश

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग-भिलाई में आज तेज बारिश हुई। एक घंटे में लगभग एक इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा तापमान पेंड्रा रोड में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।

22 से 26 जुलाई तक जोरदार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन तक बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान जोरदार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट ज। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं।

प्रदेश में इस सिस्टम से हो रही बारिश

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून द्रोणिका जम्मू, चंडीगढ़, सरसावा, फतेहगढ़, वाराणसी, रांची, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका 13 डिग्री उत्तर में उत्तर मध्य कर्नाटक से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र 24 जुलाई को बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

रायपुर में भारी बारिश

रायपुर में सुबह 10 बजे सुबह एक इंच के आसपास बारिश होने के कारण पूरा शहर तरबतर हो गया। नालियों की साफ सफाई की पोल खुल गई। वहीं सड़कों में पानी भर गया, जिसके कारण सुबह काम में जाने वाले लोग काफी परेशान हो गए।

रायपुर में आसपास के जिलों में जोरदार बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ऊपर हवा में चक्रवात एवं मानसून द्रोणिका तथा बस्तर के ऊपर एक चक्रवात बनने के कारण रायपुर सहित आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हुई। नगर निगम के अफसरों के अनुसार चौबे कालोनी, समता कालोनी, प्रोफेसर कालोनी और जोन क्रमांक-1 के देवेंद्र नगर तथा अन्य निचली बस्तियों में पानी भर गया है। रायपुर के जयस्तंभ चौक, काफी हाउस के सामने भावना नगर काली नगर, गीता नगर सहित अन्य निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया